ETV Bharat / press-releases

NCP अजीत गुट को असली एनसीपी करार दिए जाने पर हुसैनाबाद विधायक ने जताई खुशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी बधाई

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2024, 1:13 PM IST

Hussainabad MLA Kamlesh expressed happiness. चुनाव आयोग के द्वारा अजीत गुट की एनसीपी को असली एनसीपी करार दिए जाने पर हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-February-2024/jh-pal-01-ncp-ko-chunav-ayog-se-manyta-img-jhc10041_07022024093438_0702f_1707278678_465.jpg
Hussainabad MLA Kamlesh

पलामू: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत गुट को चुनाव आयोग ने असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी करार दिया है. साथ ही चुनाव चिन्ह घड़ी बरकरार रहने का फैसला लिया है. चुनाव आयोग में लंबे समय से इस मामले में सुनवाई चल रही थी. जिसपर चुनाव आयोग ने मंगलवार को फाइनल निर्णय सुना दिया. इस निर्णय का एनसीपी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने स्वागत किया है. वहीं चुनाव आयोग के इस फैसले से शरद गुट के कार्यकर्ताओं और नेताओं में निराशा दिख रही है.

अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल को दी बधाईः हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है. उन्होंने पार्टी को मान्यता मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार और झारखंड प्रभारी प्रफुल्ल पटेल को दूरभाष पर बधाई दी है. उन्होंने इस निर्णय की खुशी में एनसीपी के प्रदेश कार्यालय समेत राज्य के विभिन्न जिलों और प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता और कार्यकर्ताओं को इससे अवगत कराने का निर्देश दिया है.

आगामी चुनावों में एनसीपी एनडीए के साथः चुनाव आयोग के इस निर्णय के बाद हुसैनाबाद विधायक ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनडीए के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी. केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी को झारखंड से 14 की 14 सीट पर जीत दिलाने के लिए पार्टी काम करेगी. साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाकर राज्य में स्वच्छ और जनता के भरोसे वाली सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-

पलामू के हरिहरगंज प्रखंड में बटाने नदी पर पुल निर्माण के लिए निकाला गया टेंडर, ग्रामीणों में हर्ष

विधायक कमलेश सिंह ने सदन में उठाया हुसैनाबाद डिग्री कॉलेज के भवन का मुद्दा, स्थानांतरण नहीं होने के कारण नहीं शुरू हो सकी है पढ़ाई

एनसीपी विधायक कमलेश सिंह पर दलबदल का मामला, दोनों पक्षों के आग्रह पर सुनवाई स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.