ETV Bharat / press-releases

गोड्डा में दोस्ताना क्रिकेट मैचः प्रशासन ने प्रेस एकादश को 41 रनों से हराया, दो दशक से जारी है डे-नाइट मैच की परंपरा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 6:16 PM IST

Friendly cricket match in Godda. गोड्डा में दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें प्रशासन ने प्रेस इलेवन को हराया और खिताब पर कब्जा किया. इस मौके डीसी ने खेल को लेकर लोगों के जज्बे की काफी तारीफ की.

Administration XI defeated Press XI in friendly cricket match in Godda
गोड्डा में दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन

गोड्डाः जिला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाम को प्रेस व प्रशासन की टीम के बीच डे-नाइट दोस्ताना क्रिकेट मैच हुआ. बीस साल पुरानी परंपरा के तहत हुए मैच में प्रशासन एकादश ने प्रेस इलेवन को 41 रनों से पराजित किया.

प्रशासन एकादश की टीम के कप्तान जीशान कमर ने पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 150 रन बनाए. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए प्रेस इलेवन की टीम 6 विकेट खोकर मात्र 109 रन ही बना सकी. इस तरह प्रेस इलेवन की टीम 41 रनों से हार गई. प्रशासन एकदश की ओर से एसपी नाथु सिंह मीणा ने कुल 64 रन बनाए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं प्रेस इलेवन की ओर से सर्वाधिक 46 रन राघव मिश्र ने बनाये. विजेता एवं उपविजेता टीम को जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन यादव और उपाध्यक्ष अमित बोस ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

प्रशासन एकादश में जहां जिले के आलाधिकारी शामिल रहे. वहीं प्रेस इलेवन की ओर से बतौर कप्तान नीरव किशोर के साथ टीम में बिधु विनोद, नवीन झा, ओमप्रकाश शुक्ल,अनंत झा, नरेंद्र गांधी, संजीव झा, अविनाश, मनीष झा, अभिजीत तन्मय, आशुतोष, अमित सिंह, गौरव झा, कौशल, इंतेखाब आलम, अमरेंद्र बिट्टू, दीपक कुमार, अनुज पराशर, मोहित वर्मा, गुंजन, मिथिलेश शामिल रहे.

इस मौके पर गोड्डा उपायुक्त जीशान कमर ने कहा कि वे सात जिलों में सेवा दे चुके हैं लेकिन खेल के प्रति ऐसा माहौल कहीं दूसरी जगह शायद ही मिला हो. वहीं एसपी नाथु सिंह मीणा ने कहा कि वो झारखंड की नहीं अपने प्रदेश जयपुर जैसी राजधानी की भी बात करता हूं तो खेल के प्रति जुनून व समर्पण गोड्डा जैसा उन्हें आज तक नहीं मिला.

गोड्डा में दोस्ताना क्रिकेट मैच में पहली बार डे-नाइट मैच 2005 में गणतंत्र दिवस के मौके पर मंत्री एकादश और प्रेस इलेवन के बीच गांधी मैदान में खेला गया था. तब इस मैच का आयोजन रंगीला क्लब के द्वारा आयोजित किया गया था. जिसके ज्यादातर सदस्य आज जिला क्रिकेट संघ से जुड़े हुए हैं, जिनमें वर्तमान सचिव रंजन यादव भी शामिल हैं. उस वक्त निर्धारित कार्यक्रम के तहत यहां मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को आना था लेकिन उनके अनुपस्थिति में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने मंत्री एकादश की कप्तानी की थी उप कप्तान मंत्री प्रदीप यादव थे. इस टीम में अशोक भगत समेत कई मंत्री व विधायक शामिल थे.

वहीं 2005 में खेले गये उस मैच में प्रेस इलेवन की ओर से मैदान में बतौर कप्तान रंजीत कुमार राठौर की टीम में वरिष्ठ पत्रकार स्व नंदलाल परशुरामका, जितेंद्र दुबे, अभय पलिवार, किशोर कुमार झा, नीरव किशोर, विनय वत्स उर्फ विलटू मनोज कुमार पप्पू, ओमप्रकाश शुक्ल, दिवकान्त राजू, डॉ रंजन बहादुर, रामानंद गुप्ता, सुनील, अनंत कुमार झा, सानू जी, बिट्टू व अन्य की टीम उतरी थी. उस मैच में मंत्री एकादश की टीम विजय रही थी. जिसमें सुदेश महतो ने 70 रन नाबाद बनाये थे और प्रदीप यादव का योगदान 36 रन का था. सुदेश महतो मैन ऑफ द मैच घोषित हुए थे. उस वक्त भी रंगीला क्लब की ओर रंजन यादव, स्व. मो. कामरान, अमित बोस, रंजीत रॉय सरीखे चेहरे आयोजन के मुख्य किरदार होते थे. तब से लेकर आज तक ये परंपरा दो दशक से जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.