ETV Bharat / international

फाइजर की वैक्सीन के खिलाफ आवाज उठाने वाली व्हिसलब्लोअर को जान का खतरा, वीडियो जारी कर कही ये बात - Whistleblower Pfizer vaccine

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 1:18 PM IST

Pfizer Whistleblower Faces Threat To Life : फार्मा दिग्गज फाइजर के बारे में जानकारी लीक करने वाली मेलिसा मैकएटी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह 'आत्महत्या नहीं कर रही है' और इस बात पर जोर दिया कि सरकार और बिग फार्मा उन्हें होने वाले किसी भी नुकसान के लिए जिम्मेदार हैं.

Pfizer Whistleblower Faces Threat To Life
मेलिसा मैकएटी की ओर से एक्स पर पोस्ट किये गये वीडियो का स्क्रीन ग्रैब. (एक्स/@MelissaMcAtee92)

लंदन: एस्ट्राजेनेका का दुनियाभर से कोविड वैक्सीन वापस लेने का ऐलान के बीच फाइजर की पूर्व कर्मचारी और व्हिसलब्लोअर मेलिसा मैकएटी ने एक वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया है. बता दें कि मेलिसा मैकएटी ही वह व्हिसलब्लोअर हैं जिन्होंने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर के टीकों में गड़बड़ी संबंधी मेल लीक की थी. उस मेल में उन्होंने एमआरएनए वैक्सीन लैब परीक्षणों में मानव भ्रूण ऊतक-व्युत्पन्न सेल लाइनों के उपयोग का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में इसकी पुष्टी नहीं हो सकी. मैकएटी ने टीके के अवयवों और लोगों की मौतों के संभावित संबंधों के बारे में चिंता व्यक्त की थी.

अब दो बोइंग व्हिसलब्लोअर्स की अचानक मौत के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस बात पर जोर दिया है कि उन्हें कोई भी नुकसान बिग फार्मा और सरकार की वजह से होगा. वीडियो में, मैकएटी ने दर्शकों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह थकी हुई जरूर है लेकिन कभी आत्महत्या नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि उनका पारिवारिक जीवन खुशहाल है.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके और उनके परिवार के बीच कोई विवाद या मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है. और उन्होंने अपने घर या कार में कोई असामान्य बदलाव नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में उनके ऊपर किसी तरह का हमला होता है या उन्हें जान का खतरा होता है तो इसके लिए बड़ी दवा कंपनियां, तकनीकी कंपनियां या सरकार जिम्मेदार होगी.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सभी को नमस्कार. मेरा नाम मेलिसा मैकएटी है. जिसे मेलिसा स्ट्रिकलर के नाम से भी जाना जाता है. मैं फाइजर व्हिसलब्लोअर हूं. मैं फाइजर में लगभग पांच वर्षों तक विनिर्माण गुणवत्ता में और कुल मिलाकर लगभग दस वर्षों वहां काम किया.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं यहां बस अपने चेहरे का एक वीडियो डालना चाहती थी जिसमें मेरी आवाज यह बताती हो कि मैं आत्महत्या नहीं करने वाली हूं. मेरी और मेरे पति की शादी खुशहाल और स्वस्थ है. मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं. मैं अपने परिवार से प्यार करती हूं. जोखिमों के बावजूद, मैकएटी एमआरएनए टीकों के बारे में मुखर रहती हैं. उन्होंने डर में जीने से इनकार करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को किसी भी जोखिम से बचाना था.

हालांकि, कुछ लोग मैकएटी की चिंताओं को मनगढंत मानकर खारिज कर रहे हैं. जबकि, मर्क एंड कंपनी के पूर्व प्रतिनिधि ब्रांडी वॉन का मामला सबके सामने हैं. जिन्हें टीकों के खिलाफ बोलने के बाद अपना अनुभव साझा करने के बाद उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था. जिसके कुछ ही दिन बाद वॉन की दिल का दौरा पड़ने से अचानक मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.