ETV Bharat / international

अमेरिका ने गाजा युद्ध में हमास की हार व नागरिकों की सुरक्षा पर जोर दिया - Israel Hamas Gaza War

author img

By IANS

Published : May 13, 2024, 12:00 PM IST

Israel Hamas Gaza War : अमेरिकी विदेश विभाग ने नागरिकों और सहायता कर्मियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने पर जोर दिया. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बयान में कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल की सुरक्षा के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता और हमास की हार के साझा उद्देश्य की पुष्टि की है.

Antony Blinken asks Israel to protect civilians aid workers in Gaza
अमेरिका का नागरिकों-सहायता कर्मियों की सुरक्षा पर जोर (IANS)

तेल अवीव : अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायली सरकार से गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान नागरिकों और सहायता कर्मियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया है. इजराइल के रक्षा मंत्री के कार्यालय ने आईएएनएस को बताया कि ब्लिंकन ने इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट से फोन पर बात की और उन्हें रफा ऑपरेशन समेत गाजा की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा कि ब्लिंकन ने गैलेंट से बात करते हुए नागरिकों और सहायता कर्मियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने पर जोर दिया. मिलर ने बयान में यह भी कहा कि Antony Blinken ने इजरायल की सुरक्षा के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता और हमास की हार के साझा उद्देश्य की पुष्टि की है.

Central Intelligence Agency - CIA के निदेशक विलियम बर्न्स ने रविवार को इजरायल को पेशकश की थी कि अगर इजरायल रफा के आक्रमण को समाप्त कर देता है तो वह हमास के सैन्य नेता याह्या सिनवार को ढूंढ निकालने में मदद करेगा. इजरायली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इजरायली सेना पहले ही रफा क्षेत्र से कई हजार लोगों को हटा चुकी है और जमीनी आक्रमण जारी है. Israel Hamas Gaza War , Israel , Hamas

ये भी पढ़ें-

Hamas Israel : फिलिस्तीनी-इजराइल संघर्ष के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने बताया इस 'मसले' का हल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.