ETV Bharat / international

पेरिस अपार्टमेंट बिल्डिंग में विस्फोट के बाद आग लगने से तीन की मौत - Paris explosion

author img

By ANI

Published : Apr 8, 2024, 6:47 AM IST

Three killed in explosion followed by fire in Paris apartment building (photo IANS)
पेरिस अपार्टमेंट बिल्डिंग में विस्फोट के बाद आग लगी (फोटो आईएएनएस)

Paris apartment building explosion: फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक बड़ा हादसा हुआ. एक इमारत में विस्फोट के बाद आग लग गई. यह दुर्घटना है या साजिश इसके बारे में पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

पेरिस: शहर में रविवार शाम एक आठ मंजिला इमारत में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना सामने आई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. फ्रांसीसी दैनिक समाचार पत्र ले पेरिसियन के हवाले से यह जानकारी सामने आई.

यह इमारत पेरिस के 11वें एरोनडिसेमेंट में स्थित है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रुए डे चारोन की एक इमारत की 7वीं मंजिल पर आग लगने से पहले एक विस्फोट सुना गया था. ये विस्फोट किन कारणों से हुआ इसका पता नहीं चल पाया है. पड़ोसियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि इस विस्फोट का कारण क्या हो सकता है, क्योंकि इमारत में गैस का कनेक्शन नहीं है.

11वें एरॉनडिसमेंट के डिप्टी मेयर ल्यूक लेबन ने ले पेरिसियन को यह जानकारी दी. फिर भी इमारत के निवासियों के इनकार के बावजूद अधिकारियों ने गैस के निशान से इनकार नहीं किया है. घटना की जांच सभी दृष्टिकोणों से की जा रही है. राजधानी के दूसरे न्यायिक पुलिस जिले के जासूसों को विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए नियुक्त किया है. सरकारी वकील ले पेरिसियन ने इसकी जानकारी दी. विस्फोट के बाद आसपास की इमारतों में रहने वालों को भी बाहर निकाला गया. बाद में वे अपने घर लौट आए.

इस बीच कुछ ही वर्षों में यह तीसरी बार है, जब राजधानी में किसी इमारत के अंदर विस्फोट हुआ है, जिसमें कई लोग मारे गए. ले पेरिसियन के अनुसार 12 जनवरी, 2019 को रुए डे ट्रेविस में एक विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, पिछले साल 21 जून 2023 को 277 रुए सेंट-जैक्स को उड़ा दिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें-फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन ने कहा कि यूक्रेन में पश्चिमी देशों के सैनिकों को भेजने से 'इनकार' नहीं किया जा सकता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.