ETV Bharat / international

ऋषि सुनक ने ब्रिटिश लोकतंत्र की रक्षा के लिए भावुक अपील की

author img

By PTI

Published : Mar 2, 2024, 11:52 AM IST

Rishi Sunak Makes Impassioned Plea : ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने खड़े होकर, ब्रिटेन में उग्रवाद के बढ़ते ज्वार के खिलाफ एक सख्त चेतावनी जारी की. सुनक ने ब्रिटिश लोकतंत्र और मूल्यों को कमजोर करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सुरक्षा के लिए एक एकीकृत मोर्चे की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित किया.

Rishi Sunak Makes Impassioned Plea
ऋषि सुनक की फाइल फोटो. (IANS)

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक भावुक अपील करते हुए आगाह किया कि चरमपंथी ताकतें देश को तोड़ने और उसकी बहु-धार्मिक पहचान को कमजोर करने पर तुली हैं. अपनी हिंदू मान्यताओं का हवाला देते हुए ब्रिटिश भारतीय नेता ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन के स्थायी मूल्य सभी धर्मों और जातियों के प्रवासियों को स्वीकार करने के हैं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि चरमपंथी ताकतें शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर काबिज न हो जाएं.

सुनक ने प्रधानमंत्री कार्यालय सह आधिकारिक निवास '10 डाउनिंग स्ट्रीट' के बाहर एक भाषण में कहा कि जो प्रवासी यहां आए हैं, उन्होंने एकजुट होकर योगदान दिया है. उन्होंने हमारे देश की कहानी में एक नया अध्याय लिखने में मदद की है. उन्होंने अपनी पहचान छोड़े बिना ऐसा किया है.

उन्होंने कहा कि आप हिंदू और गौरवान्वित ब्रितानी नागरिक हो सकते हैं जैसे कि मैं हूं या आप धर्मनिष्ठ मुस्लिम और एक देशभक्त नागरिक हो सकते हैं जैसे कि कई लोग हैं या एक समर्पित यहूदी और अपने स्थानीय समुदाय की जान हो सकते हैं तथा ये सभी हमारे स्थापित ईसाई गिरजाघर की सहिष्णुता पर आधारित है.

उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे डर है कि दुनिया के सबसे सफल बहु-जातीय, बहु-धार्मिक वाले लोकतंत्र के निर्माण में हमारी महान उपलब्धि को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है. देश में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो हमें तोड़ने का प्रयास कर रही हैं. ब्रिटेन के सांसदों के लिए बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और इजराइल-हमास संघर्ष को लेकर ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर निकाले गए मार्च के दौरान हिंसा के बाद प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी आई है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.