ETV Bharat / international

नेपाल: हिमस्खलन के कारण बीरेंद्र झील में उफान, कोई जनहानि नहीं - avalanche hit Nepal

author img

By IANS

Published : Apr 21, 2024, 9:30 PM IST

Birendra Lake overflows due to avalanche in Nepal
नेपाल में हिमस्खलन के कारण बीरेंद्र झील में उफान

Avalanche Hit Nepal,नेपाल के माउंट मनास्लु पर्वत पर रविवार को हिमस्खलन होने से बीरेंद्र झील में उफान आ गया. साथ ही इसकी वजह से बूढ़ी गंडकी नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की हिदायत दी है.

काठमांडू : माउंट मनास्लु पर्वत पर रविवार सुबह एक बड़ा हिमस्खलन हुआ, जिसके उत्तरी नेपाल में चोटी के नीचे स्थित बीरेंद्र झील में गिरने से झील उफान पर आ गई. वहीं पानी नीचे बूढ़ी गंडकी नदी में बहने लगा. द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अधिकारियों ने बूढ़ीगंडकी में संभावित बाढ़ पर चिंता जताई है. पुलिस ने बताया कि दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी मनासलु में हिमस्खलन की जानकारी मिलने के बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी तरह की क्षति या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, क्योंकि यह स्थल मानव बस्ती से दूर स्थित है.

वहीं गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टाराई ने कहा कि हालांकि, इसके चलते नदी के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने नदी के निचले इलाकों के आसपास रहने वाले निवासियों को एहतियाती नोटिस जारी किये हैं और गोरखा में बुढ़ी गंडकी नदी के आसपास रहने वाले लोगों को बढ़ते जल प्रवाह के संभावित खतरों के कारण सतर्क रहने की चेतावनी भी जारी की है. भट्टाराई ने कहा कि बाढ़ से काफी नुकसान हो सकता है और इस संभावना के बीच, हमने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से समय पर एहतियाती उपाय करने की अपील की है. तत्काल प्रतिक्रिया के तौर पर सुरक्षाकर्मियों को प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें - अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी से 15 लोगों की मौत, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.