ETV Bharat / international

मरियम नवाज बनीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री

author img

By PTI

Published : Feb 26, 2024, 4:47 PM IST

First woman CM of Pakistan Punjab : पाकिस्तान की पीएमएल-एन की नेता मरियम नवाज पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने एसआईसी के राणा आफताब को पराजित किया.

Maryam Nawaz
मरियम नवाज

लाहौर : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी एवं मरियम नवाज सोमवार को पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. पीएमएल-एन की 50-वर्षीया वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' (पीटीआई)-समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बहिर्गमन के बीच मुख्यमंत्री पद का चुनाव जीता.

मरियम पीटीआई-समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के राणा आफताब को हराकर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री बनीं. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की आबादी 12 करोड़ है. मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए पंजाब प्रांत के विधानसभा पहुंचने से पहले अपनी मां कुलसूम नवाज की जाति उमरा स्थित कब्र पर गईं. सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिये पीएमएल-एन ने जानकारी दी कि मरियम ने अपने दादा-दादी की कब्र का भी दौरा किया.

पीएमएल-एन ने चुनाव से पहले सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था, 'हमारे देश के इतिहास में पहली बार, एक महिला पंजाब की मुख्यमंत्री बनेगी. मरियम नवाज पंजाब की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली पहली महिला होंगी.' बता दें कि मरियम नवाज ने रविवार को पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया था. पाकिस्तान में राजनीतिक रूप से पंजाब प्रांत महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान चुनाव: नवाज शरीफ और उनकी बेटी की जीत को तकनीकी आधार पर चुनौती दी गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.