ETV Bharat / international

चीन में भूस्खलन: मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई, बचाव कार्य जारी

author img

By PTI

Published : Jan 23, 2024, 1:00 PM IST

china landslide death toll: चीन में भूस्खलन की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है जबकि कम से कम 50 लोग घायल हो गए हैं.

death-toll-in-landslide-in-southwest-china-rises
चीन के युन्नान प्रांत में भूस्खलन से आठ लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

बीजिंग: दक्षिण पश्चिमी चीन के पर्वतीय युन्नान प्रांत में सोमवार को भूस्खलन में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है तथा बचाव दल अभी भी पीड़ितों की तलाश में जुटे हुए हैं. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, यह हादसा बीजिंग के समयानुसार सुबह पांच बजकर 51 मिनट पर झाओतोंग शहर के लियांगशुई गांव में हुआ.

भूस्खलन में लगभग 50 लोगों में से कम से कम 11 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो गई है तथा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में से 500 लोगों को निकाला गया.आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने भूस्खलन के तुरंत बाद आपदा न्यूनीकरण के लिए प्रांतीय आयोग द्वारा सक्रिय आपदा राहत के लिए तीसरे स्तर की आपातकालीन प्रतिक्रिया को उन्नत करते हुए दूसरा उच्चतम स्तर कर दिया है.

आधिकारिक मीडिया के अनुसार, मंत्रालय ने बचाव और राहत कार्य के लिए आपदा प्रभावित क्षेत्र में दलों को भेजा है. खबर में बताया गया कि चीन की सरकार ने खोज और बचाव, प्रभावित लोगों के पुनर्वास, आपदा का पता लगाने, क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत और अन्य कार्यों के साथ आपदा राहत और आपातकालीन बचाव कार्यों में मदद के लिए कुल पांच करोड़ युआन (लगभग 70 लाख डॉलर) आवंटित किए हैं.

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार को भूस्खलन के बाद लापता लोगों की तलाश और हरसंभव बचाव प्रयास का आदेश दिया है. शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, शी ने कहा, 'हमें तुरंत बचाव दलों को तैनात करना चाहिए, लापता लोगों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए और जहां तक संभव हो, यह प्रयास करना चाहिए कि हताहतों की संख्या कम हो.

प्रांत के ठंडे पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने से वहां कई दिनों तक बर्फ जमी रहती है जिससे बचाव स्थल बर्फ की मोटी परत से ढका है. खबर में बताया गया कि बचाव अधिकारियों ने आपदा से पहले और बाद की तस्वीरों के तुलनात्मक विश्लेषण के माध्यम से दबे हुए घरों के स्थानों का निर्धारण करते हुए खोज अभियान की रूपरेखा तैयार की.

ये भी पढ़ें- विश्व उइगर कांग्रेस का चीनी मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ यूएनएचआरसी के बाहर विरोध प्रदर्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.