ETV Bharat / health

लू ही नहीं गर्म हवाओं के साथ उड़ती धूल भी है बीमारियों का घर, बचने के लिए करें यह खास उपाय - Disease Caused By Dust

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 11:54 AM IST

Disease Caused By Air Pollution: मई के महीने में तेज गर्मी और लू की हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दिन शुरू होने के साथ ही लू की हवा तेज होने लगती है. इसके साथ काफी मात्रा में धूल भी वातावरण में घुल जाती है. जिससे लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. यहां जाने इससे बचने के उपाय.

Heat Wave In Summer
धूल से होने वाली बीमारी से बचने के उपाय (ETV Bharat)

धूल से होने वाली बीमारी से बचने के उपाय (ETV Bharat)

पटना: बिहार में मई के महीने में लू की गर्म हवाएं तेज होने लगी है. दिन के 12:00 से 3:00 तक गर्म हवा के झोंके के साथ लू की हवा चल रही है. ऐसे में लू के झोंके के साथ काफी धूलकण भी उड़ रहे हैं. धूल के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत बढ़ने लगी है. कई लोगों को धूलकण के कारण स्किन में एलर्जी की शिकायत हो रही है. ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि दिन के समय धूलकण के प्रदूषण से बचाना बेहद जरूरी है.

कैसे करता है ये असर?: पटना के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि झोंके के साथ जब लू की हवा चलती है तो उसमें धूलकण भी काफी होते हैं. इस धूलकण में महीन कण भी होते हैं और मोटे कण भी होते हैं. ऐसे में यह सांस लेने के दौरान सीधे हमारे शरीर में जाए तो शरीर को गंभीर रूप से बिमार बना देता है. सांस लेने से संबंधित समस्याएं जैसे जो लोग अस्थमा से पहले से ग्रसित हैं उनकी परेशानी कई गुना बढ़ जाती है.

स्किन में हो रही एलर्जी: धूलकण के कारण छींक आना, सांस लेने में भारी पन महसूस करना और खांसी की समस्या आम है. हालांकि यही जब हमारे फेफड़ों में बैठने लगेगा तो कई गंभीर बीमारी से ग्रसित कर सकता है. डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इसके अलावा अभी के समय जो लोग हाफ स्लीव के कपड़े पहन रहे हैं, अथवा चेहरे को खुला छोड़कर सड़क पर चल रहे हैं तो धूलकण के कारण स्किन में एलर्जी की शिकायत आ रही है. चेहरे पर दाने निकलने लग रहे हैं और चेहरा ड्राई हो जा रहा है. स्किन में खुजली की शिकायत भी बढ़ गई है.

कैसे करें बचाव: डॉ मनोज कुमार ने बताया कि दिन के समय लू की गर्म झोंकों के साथ चलने वाली हवा में धूलकण काफी मात्रा में होता है. सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक लू चलती है. इस कारण कोशिश करें की लू जब चल रही है तब घर से बाहर नहीं निकले. यदि निकलते हैं तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें अथवा तौलिया से ढक लें. हल्के रंग के ढीले फुल स्लीव के कपड़े पहने और खूब पानी पिएं. त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी तो इस से संबंधित समस्या भी कम होगी. इसके अलावा यदि चेहरे पर मास्क होगा तो धूलकण सीधे नाक में प्रवेश नहीं करेगा.

यह भी पढ़ेंः

क्या आप भी खाने के बाद मीठा खाते हैं, अगर हां तो पढ़ लीजिए यह खबर - Utility News

तंबाकू और संबंधित उत्पाद का सेवन करने वाले हो जाएं सावधान, हेड एंड नेक कैंसर से हो सकते हैं ग्रसित - Tobacco Is Harmful

पहला पीरियड आने पर बच्चियों के घर जाकर करते हैं सेलिब्रेट, समाज को जागरूक करने में जुटे हैं 'बिहार के पैडमैन' - Menstruation Awareness

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.