ETV Bharat / entertainment

WATCH : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मेगास्टार चिरंजीवी ने बताया वंडरफुल एक्सपीरियंस, कहा- आज का दिन...

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 4:59 PM IST

Ram Lalla Pran Pratishtha Ceremony : मेगास्टार चिरंजीवी भी उन स्टार्स में शामिल हैं, जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह शामिल हुए थे. अब एक्टर का रिएक्शन आया है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

मुंबई : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार और आरआरआर स्टार राम चरण के पिता चिरंजीवी आज 22 जनवरी की सुबह राम नगरी अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां, मेगास्टार अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे. चिरंजीवी राम मंदिर के दर्शन कराने के लिए अपनी पत्नी सुरेखा और स्टार बेटे राम चरण को ले गए थे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने के बाद मेगास्टार फैमिली आज सुबह ही अयोध्या पहुंची थी और इस धार्मिक कार्य में शामिल हुई थी.

चिरंजीवी ने अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा होने के बाद अपना अनुभव साझा किया है. मेगास्टार ने इस प्रोग्राम को वंडरफुल एक्सपीरियंस बताया है. एक्टर ने कहा, यह वाकई में शानदार अनुभव रहा और आज का दिन लोगों के नाम रहा'.

बता दें, इससे पहले राम नगरी रवाना होने से पहले बीती रात चिरंजीवी और राम चरण ने अपने घर के बाहर आकर फैंस का दीदार किया था. मेगा-स्टार फैमिली के घर के बाहर उनक फैंस उन्हें राम मंदिर के लिए शुभकामनाएं देने के लिए इकट्ठे हुए थे.

आपको बता दें, अयोध्या एयरपोर्ट पर मेगास्टार फैमिली का जोरदार स्वागत हुआ था. इसमें चिरंजीवी उनकी पत्नी सुरेखा और उनके स्टार बेटे राम चरण शामिल थे. वहीं, चिरंजीवी के छोटे स्टार भाई पवन कल्याण भी इस समारोह में अकेले शामिल हुए थे.

पवन कल्याण ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम अपनी आंखों से देखा था और इसके बाद एक इंटरव्यू में अपना अनुभव साझा किया. पवन कल्याण के लिए राम मंदिर कितना महत्व रखता है और इस कार्यक्रम को लेकर उनका अनुभव कैसा रहा, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें.

ये भी पढ़ें : WATCH : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए स्टार चाचा-भतीजे पवन कल्याण-राम चरण क्या बोले, देखें वीडियो
Last Updated : Jan 22, 2024, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.