ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'हैप्पी टेडी डे', 'किंग ऑफ रोमांस' का प्यार, शाहरुख खान ने फैंस पर की टेडी की बरसात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2024, 10:26 AM IST

Shah Rukh Khan Teddy Day : 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान ने अपने फैंस के बीच टेडी की बरसात की है. इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान का फैंस के प्रति प्यार जगजाहिर हो रहा है.

'हैप्पी टेडी डे'
'हैप्पी टेडी डे'

मुंबई : वैलेंटाइन वीक का आज चौथा दिन यानि टेडी डे है. इस खास दिन कपल एक-दूजे को टेडी गिफ्ट कर अपने प्यार को और मजबूत करते हैं. कपल के लिए यह दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि इस दिन वह टेडी को अपने प्यार की पहली निशानी मानते हैं. ऐसे में किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शाहरुख खान ने अपने फैंस पर टेडी की बरसात कर डाली है. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है ये वीडियो तो यहां देखें.

शाहरुख ने फैंस पर लुटाए टेडी

फैंस पर टेडी की बरसात करने का शाहरुख खान का यह वीडियो उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है, इस वीडियो में आप दे सकते हैं, शाहरुख खान ब्लैक कारगो पैंट पर ब्लैक टी-शर्ट और लॉन्ग हेयर लुक में हेयरबैंड लगाए दिख रहे हैं. इस वीडियो में देखेंगे कि शाहरुख खान बड़ी ही मस्ती में अपने फैंस पर टेडी की बरसात करने में लगे हुए हैं. इस वीडियो में एक मोमेंट ऐसा भी देखने को मिलेगा जिसमें शाहरुख खान टेडी को बॉल समझकर एक बॉलर के स्टाइल में उसे फैंस के बीच भेज रहे हैं.

कहां का है ये वीडियो

बता दें, यह वीडियो शाहरुख खान की बीती 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म डंकी की प्रमोशन के दौरान का है. शाहरुख खान की फिल्म डंकी साल 2023 की उनकी तीसरी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. इससे पहले साल 2023 में शाहरुख खान ने पठान(जनवरी 2023) और फिर जवान (सितंबर 2023) से बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था. शाहरुख खान पहसे ऐसे स्टार बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है. किंग ऑफ रोमांस ने साल 2023 में अपनी तीन फिल्मों से 2500 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है.

ये भी पढ़ें : इस वर्ल्ड समिट में दस्तक देंगे शाहरुख खान, 'द मेकिंग ऑफ ए स्टार' पर करेंगे चर्चा, जानें कब होगा ये इवेंट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.