ETV Bharat / entertainment

WATCH : चिरंजीवी की 'विश्वंभरा' में हुई साउथ हसीना तृषा कृष्णन की एंट्री, मेगास्टार ने किया वेलकम

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 11:48 AM IST

Trisha Krishan joins Chiranjeevis' Vishwambhara : मेगास्टार चिरंजीवी की अगली फिल्म विश्वंभरा में एंट्री हो गई है.

Trisha Krishan
Trisha Krishan

हैदराबाद : मेगास्टार चिरंजीवी अपनी अपकमिंग तेलुगू सोशियो-फैंटेसी फिल्म विश्वंभरा से चर्चा में हैं. हाल ही में इस से मेगास्टार का फर्स्ट लुक पोस्टर आया था. इस फिल्म को मलिदी वशिष्ठ ने लिखा और डायेरक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर आज 5 फरवरी को बड़ी अपडेट सामने आई है. इस फिल्म में हीरोइन की एंट्री हो गई है. वहीं, चिरंजीवी के अपोजिट बतौर लीड एक्ट्रेस और साउथ सिनेमा की सुपरहिट लेडी तृषा कृष्णन को चुना गया है. चिरंजीवी ने अपनी इस फिल्म में एक्ट्रेस का स्वागत किया है. वहीं, एक्ट्रेस ने भी मेगास्टार का आभार जताया है.

बता दें, आज 5 फरवरी को चिरंजीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में मेगास्टार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और एक्ट्रेस तृषा भी फिल्म के सेट पर दिख रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस का फिल्म में जोरदार स्वागत किया गया है. इसके बाद तृषा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीरे शेयर की हैं, जिसमें वह मेगास्टार संग दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर तृषा ने लिखा है, अंदाजा लगाइए कि घर वापसी का एहसास कैसा होता है, जब जादू और नेचर का आश्चर्य केंद्र स्तर पर आ जाए

#विश्वंभरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.