ETV Bharat / entertainment

Ex बॉयफ्रेंड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की स्क्रीनिंग में नजर आईं दिशा पटानी, जैकी-रकुल भी हुए शामिल - Bade Miyan Chote Miyan screening

author img

By ANI

Published : Apr 11, 2024, 8:09 AM IST

Bade Miyan Chote Miyan Screening: 'बड़े मियां छोटे मियां' के मेकर्स ने चांद मुबारक के मौके पर फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जिसमें टाइगर श्रॉफ, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड-एक्ट्रेस दिशा पटानी, शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारें शामिल हुए.

Bade Miyan Chote Miyan
(फोटो- इंस्टाग्राम)

मुंबई: 'बड़े मियां छोटे मियां' के मेकर्स ने बीते बुधवार को मुंबई में की सेलेब्स स्क्रीनिंग में टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और अन्य लोग शामिल हुए. अली अब्बास जफर की निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रूप में नजर आएंगे. जबकि सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

टाइगर श्रॉफ स्टाइलिश अंदाज में इवेंट में शामिल हुए. एक्टर को अपनी कार के अंदर बैठे और कैमरे के लिए पोज देते हुए हाथ हिलाते देखा गया. फिल्म की स्क्रीनिंग में टाइगर की एक्स गर्लफ्रेंड भी शामिल हुईं.फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और बेटे के साथ इवेंट में पहुंचीं. म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल मिश्रा भी स्क्रीनिंग पर नजर आए. स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले मेहमानों में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी शामिल थे. फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद भी स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे.

हाल ही में, बॉलीवुड के दिग्गज अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में प्रार्थना करने के लिए पहुंचे. दोनों स्टार ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए. उन्होंने अपने फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा.

दोनों एक्टर ने गुड़ी पड़वा और नवरात्रि के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी यात्रा की झलकियां साझा कीं. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में त्योहारी सीजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिला, यह बिल्कुल दिव्य अनुभव था. और हां, नवरात्रि, गुड़ी पड़वा या उगादि की ढेर सारी शुभकमनाएं. ये शुभ अवसर आपके लिए खुशी, समृद्धि और नई शुरुआत लाएं.'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.