ETV Bharat / entertainment

अब OTT पर धमाका करेंगे सनी देओल, जानें क्या प्रोजेक्ट ला रहे हैं 'तारा सिंह'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 12:30 PM IST

Sunny Deol OTT Debut: गदर एक्टर सनी देओल ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी नजर वेब प्रोजेक्ट पर टिकी हुई है. आगामी प्रोजेक्ट को लेकर एक्टर का स्टेटमेंट भी सामने आया है. आइए जानते हैं सनी देओल के आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में...

Sunny Deol OTT Debut
(फोटो- सनी देओल इंस्टाग्राम)

मुंबई: सनी देओल अपने अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वे आमिर खान की निर्मित अगली फिल्म लाहौर 1947 पर काम कर रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि गदर एक्टर इस समय सिर्फ फिल्मों पर ही नहीं, बल्कि अच्छे कंटेंट पर भी ध्यान दे रहे है, जिसमें ओटीटी वाले प्रोजेक्ट भी शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल इन दिनों ओटीटी शो और फिल्मों के लिए बातचीत कर रहे हैं. एक्टर को अपने प्रोजेक्ट में शामिल करने के लिए मेकर्स बड़ी रकम देने के लिए भी तैयार है. पिछले साल साल रिलीज हुई गदर-2 ने उनके एक्टिंग के करियर आगे बढ़ाने में मदद की हैं. इस फिल्म के जरिए वे जान चुके हैं कि नई पीढ़ी के लोकप्रिय बने रहने के लिए उन्हें नए-नए प्रयोग करते रहना होगा.

रिपोर्ट में इस चीज की भी पुष्टि की गई है कि वे किसी कुछ फिल्में भी कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वे 2025 में चीजें कैसी होंगी. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं बड़े पर्दे की फिल्में कर रहा हूं. और हां, मैं डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भी तैयारी कर रहा हूं. मैं और सब्जेक्ट पर काम करने के लिए टॉपिक चुन रहा हूं. कुछ चीजें हैं जो मैं करना चाहता हूं जो बड़े पर्दे के लिए नहीं है, क्योंकि इसके लिए वे (थिएटर) जगह नहीं देंगे.'

उन्होंने कहा, 'एक एक्टर के तौर पर मुझे यह लगता है कि इसे देखना अच्छा होगा. मैं जितना इसे करूंगा, दर्शक उतना ही इसे देखेंगे और जानेंगे कि मैं इसे करने में सक्षम हूं. जब तक मैं रिस्क नहीं लूंगा, मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा. कोई केवल एक ही तरह का काम नहीं करना चाहता.'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.