ETV Bharat / entertainment

सुनील ग्रोवर-अदा शर्मा की मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी 'सनफ्लावर 2' का धांसू ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले- कॉमेडियन से कातिल कब बने?

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 10:31 PM IST

सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा स्टारर मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी सनफ्लावर सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये सीरीज 1 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर स्ट्रीम होगी.

Sunflower 2
सनफ्लावर 2

मुंबई: सुनील ग्रोवर को आपने कॉमेडी करते हुए तो देखा ही है अब उन्हें 'मर्डर' करते हुए भी देखिए. अरे! असल में नहीं स्क्रीन पर. दरअसल हाल ही में उनकी अपकमिंग मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी सीरीज सनफ्लावर सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें मर्डर मिस्ट्री के साथ भरपूर कॉमेडी का तड़का है. इसमें उनके साथ केरल स्टोरी फेम अदा शर्मा भी स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इंस्टाग्राम पर रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए, सुनील ग्रोवर ने ट्रेलर को कैप्शन के साथ साझा किया, 'दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू और अब सनफ्लावर सीजन 2 का इंतजार नहीं. इसका प्रीमियर 1 मार्च को, केवल जी 5 पर'. ट्रेलर सनफ्लावर के यूनिवर्स की एक झलक दिखाता है. जो मुंबई में एक मिडिल क्लास परिवारों की सोसाइटी है. रहस्यमय सोनू सिंह के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए, सुनील ग्रोवर एक बार फिर कहानी में हास्य और साजिश का समावेश करते हैं, जबकि अदा शर्मा रोजी मेहता के कैरेक्टर में गजब की लग रही हैं और इनके अलावा अन्य कलाकार भी शानदार परफॉर्मे कर रहे हैं.

अदा शर्मा, जो 'सनफ्लावर' सीजन 2 का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं, उन्होंने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, 'सनफ्लावर' के कलाकारों में शामिल होना, जिसने पहले से ही एक बड़े पैमाने पर प्रशंसक प्राप्त कर ली है, एक अत्यंत खुशी की बात है, और मैं इसके लिए रोमांचित हूं.

शो का मोस्ट अवेटेड सीक्वल। मेरा किरदार, रोज़ी कहानी में एक नया मोड़ लेकर आता है. रोजी रहस्यमयी और बहुत तेज है. वह बहुत आकर्षक है. रोज़ी सनफ्लावर सोसायटी में रहने आती है और सभी के जीवन को उलट-पुलट कर देती है. वह शुरू से ही एक मिशन पर हैं. वह दावा करती है कि वह एक बार डांसर है, लेकिन जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ता है आपको एहसास होता है, वह एक झूठी है जो अपनी मासूमियत से हर किसी को बेवकूफ बना सकती है. पुलिस से लेकर मिस्टर अय्यर और सोनू तक, वह सभी को मात देने में कामयाब रहती है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.