ETV Bharat / entertainment

जापान में भूकंप, बेटे संग 28वीं मंजिल में फंसे RRR डायरेक्टर राजामौली, शेयर किया डरावना एक्सपीरियंस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 9:59 AM IST

SS Rajamouli
SS Rajamouli

SS Rajamouli : RRR के डायरेक्टर एस.एस राजामौली हाल ही में जापान मे अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गए थे और अब यहां उनके भूकंप में बेटे संग फंसने की खबर सामने आई है.

हैदराबाद : ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' की स्क्रीनिंग के लिए जापान पहुंचे डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनके बेटे कार्तिकेय और निर्माता शोबू यारलगड्डा को यहां भूकंप का सामना करना पड़ गया. राजामौली के बेटे ने सोशल मीडिया पर आकर भूकंप का डारावना एक्सपीरियंस शेयर किया है. राजामौली के बेटे ने अपने एक्स अकाउंट पर एक स्मार्ट वॉच की तस्वीर शेयर कर भूकंप का अनुभव साझा किया है.

भूकंप का अनुभव

कार्तिकेय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'अभी अभी जापान में भूकंप आया, मैं 28वीं मंजिल पर था और धीरे-धीरे जमीन हिलने लगी थी, हमें यह एहसास होने में थोड़ा समय लगा कि भूकंप आया है, मैं घबराने वाला था, लेकिन आसपास के जापानी लोग ऐसे थे कि जैसे बारिश शुरू रही हो, भूकंप का अनुभव हो गया'. उन्होंने पोस्ट में राजामौली और शोबू को भी टैग किया है.

बता दें, राजामौली ने आरआरआर की जापान में हुई स्क्रीनिंग से तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे. साथ ही डायरेक्टर ने अपनी 83 साल की जापानी महिला फैन से मिलकर उनका आभार भी जताया था.

बता दें, राजामौली की फिल्म आरआरआर बीती 25 मार्च 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. इस फिल्म के सॉन्ग नाटू-नाटू ने 95वें अकेडमी अवार्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन किया था. ऑस्कर जीतने से पहले आरआरआर ने एक्शन और सॉन्ग कैटेगरी में कुल 7 इंटरनेशनल अवार्ड जीते थे, जिसमें गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH : जापान में हुई RRR की स्क्रीनिंग पर राजामौली ने लगाई RRR 2 पर मुहर, फैंस हुए एक्साइटेड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.