ETV Bharat / entertainment

एयरपोर्ट पर अपनी हमशक्ल से टकरा गईं SRK की 'रईस' की एक्ट्रेस, फैंस देखते ही बोले- हे प्रभु - Mahira Khan Lookalike

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 3:01 PM IST

SRK Raees Actress Lookalike : शाहरुख खान की फिल्म रईस में जो पाकिस्तानी एक्ट्रेस नजर आई थीं, उन्हें एयरपोर्ट पर अपनी हमशक्ल मिल गई और उसके साथ फोटो खिंचवाई. वहीं, इस हमशक्ल लड़की ने सोशल मीडिया पर तस्वीर छोड़ी तो फैंस का सिर घूम गया.

Mahira Khan
माहिरा खान (Kursah Anwar - Instagram)

हैदराबाद : कहते हैं दुनिया में हर इंसान के सात हमशक्ल होते हैं, हालांकि इस बात की गारंटी हम नहीं देते हैं. खैर, हमशक्ल से याद आया है कि शाहरुख खान के बुरे दिनों में बनी फिल्म रईस तो याद होगी. अगर हां तो इसमें शाहरुख के साथ नजर आईं पाक हसीना माहिरा खान भी याद होगी. हां वहीं, जो एक बार रणबीर कपूर के साथ सिगरेटी पीती देखी गई थीं. दरअसल, माहिरा खान को अपनी हमशक्ल उस वक्त टकरा गईं, जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचीं थी.

माहिरा खान की डुप्लीकेट का नाम कुरसाह अवनर है. कुरसाह को इंस्टाग्राम पर 89 हजार से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. कुरसाह एक पाक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ अपनी घूमने-फिरने की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती हैं. कुरसाह की मुलाकात पाक एक एयरपोर्ट पर माहिरा खान से हुई और उन्होंने यहां तस्वीरें क्लिक करवाने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी.

माहिरा की हमशक्ल देखे घूमा यूजर्स का सिर

माहिरा खान की डुप्लीकेट का नाम कुरसाह अवनर है. कुरसाह को इंस्टाग्राम पर 89 हजार से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. कुरसाह एक पाक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ अपनी घूमने-फिरने की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती हैं.

माहिरा खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस पाक हसीना को साल 2022 में करण जौहर की फिल्म कपूर्स एंड संस फेम एक्टर फवाद खान के साथ 'द लीजेंड ऑफ मौला जट' में देखा गया था. अब वह फिल्म 'नीलोफर' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें :

'ये सच नहीं है', प्रेग्नेंसी की खबरों पर बोलीं शाहरुख खान की एक्ट्रेस माहिरा खान, कहा- नहीं छोड़ा कोई प्रोजेक्ट


WATCH: अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में गई इस पाक एक्ट्रेस ने की सिंगर की तारीफ, वीडियो शेयर लिखा लंबा-चौड़ा नोट - Mahira Khan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.