ETV Bharat / entertainment

राहुल गांधी ने ऐश्वर्या राय को लेकर की ऐसी टिप्पणी, विश्व सुंदरी के सपोर्ट में उतरीं ये फेमस सिंगर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 2:06 PM IST

सोना महापात्रा, राहुल गांधी द्वारा दिए गए अपने हालिया भाषण में ऐश्वर्या राय का जिक्र करने से खुश नहीं हैं. राहुल के साथ ही उन्होंने ऐश्वर्या की आलोचना करने वाले ट्रोलर्स को भी आड़े हाथों लिया.

Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय

मुंबई: पिछले महीने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय का नाम भी लिया था. वहीं हाल ही में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी राहुल ने फिर से ऐश्वर्या का जिक्र किया. जिसको लेकर फेमस सिंगर सोना मोहापात्रा ने ट्विटर पर ऐश्वर्या का सपोर्ट किया और ट्रोलर्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया. साथ ही राहुल की ऐश्वर्या पर की गई टिप्पणी को भी गलत बताया. राहुल ने कहा. 'ये मीडिया वाले असली मुद्दों को कभी नहीं दिखाएंगे, या तो पूरे दिन मोदी को या फिर इन चैनलों पर ऐश्वर्या राय नाचती हुई दिखेंगी'. उनके इस बयान पर ऐश्वर्या के फैंस भड़क गए और राहुल को खरी खोटी सुनाने लगे. वहीं सिंगर सोना ने भी ट्विटर पर एक्ट्रेस का सपोर्ट किया.

सोना मोहापात्रा ने किया ऐश्वर्या को सपोर्ट

सोना मोहापात्रा, जो अक्सर समाज, महिलाओं, लिंगवाद, राजनीति के साथ-साथ मनोरंजन इंडस्ट्री के बारे में अपनी ईमानदार राय शेयर करती हैं, उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, 'राजनीतिक लाभ के लिए कुछ राजनेता अपने भाषणों में महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं. प्रिय राहुल गांधी निश्चित रूप से किसी ने पहले भी आपकी मां (सोनिया गांधी), बहन (प्रियंका गांधी) को इसी तरह अपमानित किया है और आपको बेहतर पता होना चाहिए? इसके अलावा, ऐश्वर्या राय बहुत सुंदर डांस करती हैं.

एक्स पर ट्रोलर्स को दिया जवाब

'एक अन्य ट्वीट में सोना ने एक एक्स यूजर की क्लास लगाई, जिसने लिखा, 'तवायफ की तरह डांस करना खूबसूरत है??? भगवान का शुक्र है कि उसने (ऐश्वर्या राय) ओडिसी डांस करने की कोशिश नहीं की. सोना महापात्रा ने जवाब में लिखा, 'एक तवायफ की तरह नाचना' वास्तव में आपकी तारीफ है, आम्रपाली, बरनी, पुरसती से लेकर उमराव जान तक, इंडियन हिस्ट्री की तवायफें खजाना थीं और अपनी कला के लिए पूजनीय थीं.

राहुल गांधी की टिप्पणी

हाल ही में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, 'क्या आपने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देखी? क्या आपने कोई ओबीसी या एसटी/एससी चेहरा देखा? इसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन (ऐश्वर्या राय) और पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे. लेकिन हमने उन लोगों को नहीं देखा जो वास्तव में देश को चलाते हैं. ये लोग यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप लोग कभी भी देश को नियंत्रित नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.