ETV Bharat / entertainment

'फाइटर' विवाद पर बोले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद- हमें रिलीज से पहले ही मिल चुका है वायु सेना से एनओसी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 5:00 PM IST

Siddharth Anand on Fighter : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर के इंटीमेट सीन पर हुए विवाद पर डायरेक्टर ने अपनी सफाई पेश कर दी है. जानिए क्या बोले.

Siddharth Anand
सिद्धार्थ आनंद

मुंबई: बॉलीवुड के पहले 'सुपरहीरो' और 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन व 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण, 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर स्टारर फिल्म फाइटर इन दिनों सुर्खियों में चल रही है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ पठान जैसी मेगा- ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान देने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म फाइटर को कड़ी मेहनत से अपनी टीम के साथ तैयार किया है. फाइटर इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म है, जो बीती 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

दर्शकों को फिल्म में हवाई एक्शन खूब थ्रिल कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म एक विवाद में फंसी है. विवाद का कारण है फिल्म में ऋतिक और दीपिका पादुकोण के बीच एयरफोर्स की वर्दी में इंटीमेट सीन. इस सीन पर इंडियन एयरफोर्स के आला-अधिकारियों ने अपनी चिंता जाहिर कर इसे वर्दी से जुड़े सम्मान और पवित्रता के प्रति गलत बताया है. अब इस पूरे मामले पर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने खुलकर बात की है.

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने क्या ?

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में 'फाइटर' के डायरेक्टर ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई पेश की है. आपको बता दें, असम के वायु सेना अधिकारी सौम्य दीप दास ने फिल्म के इस सीन पर आपत्ति जताई है, जिस पर डायरेक्टर ने कहा है, 'मुझे इस सवाल का जवाब देते हुए बेहद खुशी हो रही है, यह फिल्म पूरी तरह से इंडियन एयरफोर्स की पूरी जांबाज टीम के साथ मिलकर बनाई गई है, आईएएफ इस फिल्म में सह-सहयोगी रही है और हमारी पूरी फिल्म में उनकी बड़ी भूमिका है, यह फिल्म आईएएफ के साथ आईएएफ के नियमों से जुड़ी हर बात को ध्यान में रखकर बनाई गई है'.

हमारी फिल्म को मिला NOC- डायरेक्टर

डायरेक्टर ने इस विवाद पर आगे कहा, 'फिल्म की स्क्रिप्ट पेश करने से लेकर प्रोडक्शन प्लानिंग तक, सेंसर बोर्ड को फिल्म दिखाने से पहले आईएएफ का फिल्म को देखना, आईएएफ का फिल्म को दोबारा देखना, सेंसर के बाद फिल्म की समीक्षा करना और फिर इतने प्रोसेस के बाद हमें फिल्म के लिए एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) की कॉपी दी गई, इसके बाद सेंसर बोर्ड ने हमारी फिल्म को खुशी-खुशी पास किया'.

सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद IAF ने दोबारा देखी फिल्म- डायरेक्टर

सिद्धार्थ ने फिल्म का बचाव करते हुए आगे कहा है, 'सेंसर बोर्ड से फिल्म के पास होने के बाद हमने दोबारा वायु सेना में सभी अधिकारियों को अपनी फिल्म दिखाई, जिसमें वायु सेना चीफ श्री चौधरी और देश भर के 100 से अधिक एयर मार्शल शामिल थे, हमने उन्हें बुलाया और दिल्ली में फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले उनके लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की और उन्होंने हमारी फिल्म पर तालियां बजाई और स्टैंडिंग ओवेशन भी दी'.

'फाइटर' का कलेक्शन

'फाइटर' आज 10 फरवरी को अपनी रिलीज के 17वें दिन में चल रही है. फाइटर ने बीते 16 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 190 करोड़ और वर्ल्डवाइड 319 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है. ओवरसीज में फिल्म ने 92 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. बता दें, सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म फाइटर को अपने प्रोड्क्शन हाउस मारफ्लिक्स पिक्चर्स और वायकॉम 18 स्टूडियोज के सहयोग से बनाया है.

ये भी पढ़ें : रिटायर्ड आर्मी जनरल ने की 'फाइटर' की तारीफ, बोले- टॉम क्रूज को पीछे छोड़ दिया, ऋतिक ने कहा- शुक्रिया सर


Last Updated : Feb 10, 2024, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.