ETV Bharat / entertainment

पद्म विभूषण अवॉर्ड से पहले 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी और श्रीकांत ओडेला ने की चिरंजीवी से मुलाकात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 12:22 PM IST

Sandeep Reddy-Chiranjeevi: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी को पद्म विभूषण अवॉर्ड के लिए चुना गया है. इस घोषणा के बाद एक्टर हर तरफ से बधाइयां मिल रही है. इस बीच 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी और 'देवरा' डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला ने मेगास्टार से मुलाकात की.

Sandeep Reddy-Chiranjeevi
(फोटो- ट्विटर)

मुंबई: साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी को पद्म विभूषण 2024 के लिए चुना गया है. इस अवसर पर 'एनिमल' संदीप रेड्डी वांगा ने पद्म विभूषण के लिए चिरंजीवी को बधाई देने के लिए उनके हैदराबाद स्थित आवास पर मुलाकात की. उनके साथ 'दशहरा' के निर्देशक श्रीकांत ओडेला भी थे. तीनों स्टार की एक तस्वीर सोशल मीडिया सामने आई है.

25 जनवरी को केंद्र ने गणतंत्र दिवस से पहले पद्म पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें सिनेमा फिल्म इंडस्ट्री से चिरंजीवी को पद्म विभूषण के लिए चुना गया है. मेगास्टार को यह अवॉर्ड सिनेमा की दुनिया में उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें बधाई दी.

बीते शनिवार को संदीप रेड्डी 'देवरा' डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला एक्टर से मुलाकात की. मुलाका की एक तस्वीर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई. फोटो में, चिरंजीवी को ग्रे शर्ट और पैंट में देखा जा सकता है, जबकि संदीप और श्रीकांत उनके सामने सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं.

चिरंजीवी सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि फिल्म निर्माता और पूर्व राजनीतिज्ञ भी रह चुके हैं. 2006 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा गया है. आखिरी बार उन्हें 'भोला शंकर' में देखा गया था. आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो उनके पाइपलाइन में 'विश्वंभरा' और 'मेगा 157' हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.