ETV Bharat / entertainment

WATCH: रॉकस्टार लुक में सलमान खान ने ईद पार्टी में लगाए चार चांद, 'सिंकदर' की पैंट ने खींचा सबका ध्यान - Salman khan eid party

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 10:51 AM IST

Salman Khan Eid party: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने भाई सोहेल खान की ईद पार्टी में पहुंचे. भाईजान ने अपने रॉकिंग स्टाइल से पूरी लाइमलाइट लूट ली. देखें 'दंबग' स्टार का वायरल वीडियो...

Salman Khan
(फाइल फोटो- आईएएनएस)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर-फिल्म मेकर सोहेल खान ने बीते गुरुवार (11 अप्रैल) को अपने परिवार और दोस्तों के लिए ईद पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में बी-टाउन के कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. लेकिन जिस चमकते सितारे ने लोगों का ध्यान खींचा था, वो थे सलमान खान.

सोहेल खान की ईद पार्टी में उनके प्यारे भाई अरबाज खान और 'सिकंदर' सलमान खान भी पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी के लिए मल्टी कलर पैंट को चुना था, जिसे उन्होंने फुल आस्तीन वाली ब्लैक टी-शर्ट के साथ पेयर किया था. इस स्टाइलिश लुक में वे काफी हैंडसम लग रहे थे.

वायरल वीडियो में सलमान खान को अपनी कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. घर के अंदर जाने से पहले उन्होंने शटरबग्स के लिए पोज दिए. वहीं, आगे बढ़कर 'सिकंदर' ने फैंस के साथ फोटो क्लिक कराई. सलमान खान का ये शानदार लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया है.

इससे पहले सलमान खान अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अपनी गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में गए, जहां से उन्होंने अपने फैंस का अभिवादन किया. अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ईद विश किया. सलमान ने एक झलक शेयर करते हुए लिखा, 'ईद मुबारक.' अपने फैंस की ओर हाथ हिलाते हुए 'बजरंगी भाईजान' ने शुक्रिया अदा किया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान ईद के मौके पर फैंस को तोहफा देते हुए अपने आगामी प्रोजेक्ट 'सिंकदर' का एलान किया. फिल्म के नाम के साथ उन्होंने तारीख का भी खुलासा किया है. उनकी यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा वह धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'द बुल' में भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.