ETV Bharat / entertainment

'लापता लेडीज' की तारीफ करने पर क्यों ट्रोल हुए सलमान खान?, पोस्ट डिलीट कर सुधारी गलती

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 14, 2024, 7:16 PM IST

सलमान खान ने किरण राव की 'लापता लेडीज' की हाल ही में तारीफ की थी. सलमान ने एक्स पर कहा कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई. लेकिन उनकी इस पोस्ट में उनसे एक गलती हो गई जिसको लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया, जिसके बाद सलमान ने अपनी गलती सुधारी और वापस से पोस्ट शेयर किया.

salman khan
सलमान खान

मुंबई: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने हाल ही में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की 'लापता लेडीज' की तारीफ की. सलमान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई, सलमान ने कहा कि उन्होंने इसे अपने पिता सलीम खान के साथ यह फिल्म देखी और उन्हें भी यह फिल्म पसंद आई. हालांकि, उनकी इस पोस्ट में एक बड़ी गलती हो गई, सलमान ने लापता लेडीज को किरण का डायरेक्शन में डेब्यू बता दिया. जबकि किरण ने 2010 में धोबी घाट से फिल्मों में निर्देशन की शुरूआत की थी'.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सलमान को इस बात पर ट्रोल कर दिया और उन्हें गूगल करने की सलाह दे डाली. जिसके बाद सलमान ने अपनी गलती सुधारी और दोबारा पोस्ट करते हुए लिखा, 'अभी किरण राव की 'लापता लेडीज' देखी. वाह वाह किरण. मैंने सच में इसे बहुत एंजॉय किया और मेरे पिता ने भी. शानदार काम. मेरे साथ कब काम करोगी?.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

लापता लेडीज को क्रिटीक्स और दर्शकों से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है. किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव ने लीड रोल प्ले किया है. साथ ही रवि किशन, छाया कदम, दुर्गेश कुमार, सतेंद्र सोनी और हेमंत सोनी भी खास भूमिका में हैं. फिल्म को आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. 2001 में ग्रामीण भारत पर आधारित यह फिल्म दो युवा दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक ट्रेन यात्रा के दौरान अपने पतियों से अलग हो जाती हैं. जब रवि किशन जो कि एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, मामले की जांच की जिम्मेदारी लेते हैं, तो कहानी में कई मोड़ आते हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.