ETV Bharat / entertainment

रितेश पांडेय और हर्षिका पूनाचा का सॉन्ग 'गाल के तोहरा डिंपल' रिलीज, 'सनम मेरे हमराज' में आएंगे नजर - Gaal Ke Tohra Dimpal

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 1:00 PM IST

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय और एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा जल्द ही एक साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. दोनों की फिल्म 'सनम मेरे हमराज' की शूटिंग जारी है. वहीं इस फिल्म से दोनों का सॉन्ग 'गाल के तोहरा डिंपल' रिलीज कर दिया गया है. यहां देखें वीडियो.

RITESH PANDEY AND HARSHIKA POONACHA
गाल के तोहर डिंपल (ETV Bharat)

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय और एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा की रोमांटिक जोड़ी का बेहतरीन सॉन्ग 'गाल के तोहरा डिंपल' यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. करोड़ो दिलों पर राज कर रहे रितेश पांडेय के सॉन्ग और फिल्मों के रिलीज होने का ऑडियंस इंतजार करते हैं. इसी कड़ी में बहुत ही शानदार कहानी के साथ बनाई गई भोजपुरी फिल्म सनम मेरे हमराज का न्यू सॉन्ग ऑडियंस के बीच धमाल मचाने आ गया है, जिसे खूब प्यार मिल रहा है.

RITESH PANDEY AND HARSHIKA POONACHA
गाल के तोहर डिंपल (ETV Bharat)

लंदन के स्ट्रीट पर शूट हुआ सॉन्ग: सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को रितेश पांडेय रोमांटिक अंदाज में गाया है. वहीं इस गाने में उनकी को-सिंगर किरण साहनी हैं. दोनों की जुगलबंदी काफी लाजाब है. गाने के वीडियो में रितेश और हर्षिका पूनाचा की लंदन की स्ट्रीट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

RITESH PANDEY AND HARSHIKA POONACHA
गाल के तोहर डिंपल (ETV Bharat)

हर्षिका की ब्यूटी पर हुआ हार्ट फेल: इस गाने में रितेश हर्षिका पूनाचा के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं कि 'तोहरा आगे लागे दुनियां के ब्यूटी फेक', तो जवाब देते हुए हर्षिका पूनाचा कहती हैं कि 'बन ठन के जब मैं निकलू बीएमडब्ल्यू कार से, लड़कों का हार्ट फेल हो जाये मेरे एक दीदार से. बता दें कि फिल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी के कुशल निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म 'सनम मेरे हमराज' का गाना 'गाल के तोहरा डिंपल' का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है.

RITESH PANDEY AND HARSHIKA POONACHA
गाल के तोहर डिंपल (ETV Bharat)

इस गाने से रितेश पांडे अपने फैन्स व ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं. गीतकार संतोष पुरी द्वारा लिखे इस गीत को संगीत संगीतकार मधुकर आनंद ने दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं. निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं. इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के पास है.

पढ़ेंः भोजपुरी स्टार रितेश पांडे की फिल्म 'आसरा' का न्यू सॉन्ग 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' रिलीज, सपना चौहान के साथ रोमांटिक हुए एक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.