ETV Bharat / entertainment

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट में डैशिंग लुक में दिखे अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान, सिद्धार्थ-कियारा संग शेयर की तस्वीर

author img

By ANI

Published : Mar 2, 2024, 11:03 PM IST

Rashid Khan poses with Sidharth-Kiara : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान के क्रिकेट प्लेयर राशिद खान गुजरात के जामनगर पहुंचे. डैशिंग लुक में छाए राशिद खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी के साथ तस्वीर शेयर की है. यहां डालिए एक नजर.

Etv Bharat
Etv Bharat

जामनगर: गुजरात का जामनगर देश-दुनिया के तमाम सितारों की चमक से जगमग है. हॉलीवुड-बॉलीवुड के साथ ही दुनियाभर के खिलाड़ी और राजनेता रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट में पहुंचे हैं. 1 से 3 मार्च तक चलने वाले इस ग्रैंड इवेंट में हिस्सा लेने और अंबानी फैमिली की इवेंट में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान के क्रिकेट प्लेयर राशिद खान भी जामनगर पहुंच चुके हैं. इवेंट के दूसरे दिन राशिद ने सोशल मीडिया पर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ तस्वीर भी शेयर की है.

एक ही फ्रेम में राशिद संग नजर आए सिद्धार्थ-कियारा
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इसी साल शादी के बंधन में पहुंच चुके हैं. इस बीच जामनगर पहुंचे अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बी-टाउन जोड़ी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ एक तस्वीर शेयर की. शेयर्ड लेटेस्ट तस्वीर में सिड और राशिद ब्लैक कलर की टक्सीडो सूट में नजर आ रहे हैं. वहीं, कियारा आडवाणी ब्लैक कलर की बॉडीकॉन गाउन में बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रही हैं. राशिद के तस्वीर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर छा गई और यूजर्स ने देखते ही देखते लाइक्स और खूबसूरत कमेंट्स की बरसात कर दी.

जामनगर पहुंची देश-दुनिया की तमाम हस्तियां
बता दें कि राशिद खान से पहले वेस्टइंडिज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शाहरुख खान और रणवीर सिंह के साथ तस्वीरें शेयर कर फैंस को झलक दिखाई थी. वहीं, प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर जैसी खेल हस्तियां भी जामनगर पहुंची हैं और लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका प्री-वेडिंग इवेंट में जुड़वां बच्चों संग पोज देती नजर आईं ईशा अंबानी, यहां देखिए लवली तस्वीरें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.