ETV Bharat / entertainment

अपने वायरल हुए वीडियो पर रणवीर सिंह ने फैंस को किया अगाह, कहा- डीपफेक से बचो... - Ranveer Singh deepfake

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 7:16 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Ranveer Singh Deepfake: डीपफेक मामले में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. कुछ दिन पहले ही उनका एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट करते नजर आए थे. इस मसले पर 'गली बॉय' ने प्रतिक्रिया दी है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

डीपफेक केस में रणवीर सिंह ने आज, 19 अप्रैल को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है, जिस पर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'डीपफेक से बचो दोस्तों.' दरअसल एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ बोलते दिखे. ओरिजिनल वीडियो रणवीर की हालिया वाराणसी यात्रा का था, जहां उन्होंने शहर की यात्रा के अपने दिव्य अनुभव को साझा किया था. इस मसले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अपने फैंस को अगाह किया है.

Ranveer Singh
रणवीर सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी

इससे पहले, आमिर खान भी डीपफेक का शिकार हुए थे, जहां उनका कथित तौर पर एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में सुपरस्टार ने एफआईआर भी दर्ज कराया है.

कुछ दिन पहले ही रणवीर सिंह मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के एक फैशन शो के लिए काशी (उत्तर प्रदेश) पहुंचे थें. उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी थी. मनीष मल्होत्रा का यह फैशन शो हस्तशिल्प और हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया था. रणवीर सिंह और कृति सेनन शो स्टॉपर्स थे. यह आयोजन दो दिनों (13-14 अप्रैल) तक नमो घाट पर हुआ.

यह भी पढ़ें:

WATCH : काशी में रणवीर सिंह-कृति सेनन ने लिया महादेव का आशीर्वाद, गंगा किनारे फैशन शो में दिखाया बनारसी अंदाज - Ranveer Singh praised PM Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.