ETV Bharat / entertainment

राम चरण के बर्थडे का एडवांस में सेलिब्रेशन शुरू, RRR स्टार्स को फैंस से लेकर एक्टर्स तक कर रहे विश - Ram Charan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 26, 2024, 9:37 AM IST

Ram Charan CDP birthday Celebration : साउथ सुपरस्टार राम चरण का कल 27 मार्च को बर्थडे है और आज सोशल मीडिया पर एक्टर को एडवांस में विश किया जा रहा है.

राम चरण
राम चरण

हैदराबाद : ग्लोबल स्टार राम चरण का बर्थडे सेलिब्रेशन एक दिन पहले ही शुरू हो चुका है. एक्टर आगामी 27 मार्च को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. एक्टर के बर्थडे पर उनके अपकमिंग फिल्म R16, गेम चेंजर और RC 17 से गुडन्यूज न्यूज मिलने की पूरी संभावना है. होली के दिन (25 मार्च) को राम चरण की 17वीं फिल्म का एलान हुआ. राम चरण अपनी 17वीं फिल्म पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार के साथ करने जा रहें हैं. राम चरण और सुकुमार ने होली के दिन अपनी नई फिल्म का एलान किया है. वहीं, अभी से एक्टर को बर्थडे की बधाई मिलना शुरू हो गया है.

फिल्म प्रोड्क्शन हाउस डीवीवी मूवीज और गेम चेंजर के मेकर्स श्री वेंकटेश्वरा क्रिएशन्स ने एक्टर को एडवांस में जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. सोशल मीडिया पर राम चरण के बर्थडे सेलिब्रेशन का आगाज हो चुका है और एक्टर, फैंस सभी राम चरण की तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर उन्हें एडवांस में जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं.

इस तस्वीर में राम चरण अपनी अपमकिंग फिल्म गेम चेंजर के पोस्टर में दिख रहे हैं. वहीं, एक्टर वरुण तेज ने भी राम चरण के इस CDP (Common Display Picture) शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

बता दें, राम चरण को पिछली बार फिल्म आरआरआर (2022) में देखा गया था. इसके बाद से एक्टर की नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा हैं. अब राम चरण डायरेक्टर शंकर की फिल्म गेम चेंजर में एक आईएएस की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के हिट होने की पूरी गारंटी है.

ये भी पढ़ें : राम चरण ने होली पर फैंस को दिया तोहफा, 'RC17' में डायरेक्टर सुकुमार के साथ कोलेब करेंगे 'RRR स्टार' - Ram Charan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.