ETV Bharat / entertainment

OMG! इतना बदलाव,इतनी बदल गईं 'देसी' और 'बूम-बूम गर्ल', पहले कुछ ऐसी दिखती थीं - Priyanka Chopra Katrina Kaif

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 9:04 AM IST

Priyanka Chopra Katrina Kaif: प्रियंका चोपड़ा ने आज, 15 मई को सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में वे किसी और के साथ नहीं, बल्कि कैटरीना कैफ के साथ नजर आ रही हैं. बता दें कि देसी गर्ल फरहान खान की फिल्म जी ले जरा में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने वाली थी.

Priyanka Chopra Katrina Kaif
प्रियंका चोपड़ा-कैटरीना कैफ (design photo Instagram)

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में निक जोनस के साथ घर बसा ली हो, लेकिन वो आज भी अपने इंडस्ट्री के दोस्तों को याद करना नहीं भूलतीं. हाल ही में देसी गर्ल ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से एक एपिक विस्फोट के साथ अपने फैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने इंडस्ट्री की खास एक्ट्रेस के साथ पुरानी तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देखकर उनके फैंस सरप्राइज हो गए हैं.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रियंका ने एक थ्रोबैक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह एक शूट के लिए कैटरीना के साथ मॉडलिंग करती नजर आईं. फिल्म इंडस्ट्री में उनके शुरुआती दिनों के स्नैपशॉट में, हसीनाओं को शिमरी टॉप और जींस में पोज देते हुए दिखाया गया है.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी (@priyankachopra instagram)

जहां प्रियंका ने अपना बैकलेस ग्रीन टॉप में पोज देती दिख रही हैं, वहीं कैटरीना ने लटकन और मोतियों के साथ ऑरेंज और गोल्डन का टॉप पहना है. तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'वाह...पता नहीं इसे किसने लिया और यह तस्वीर कब ली गई लेकिन...बेबीज.'

तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ को उनके शुरुआती सालों के दौरान एक साथ कैद किया गया है. यह तस्वीर मानो जैसे कोई पेंटिंग हो. दोनों हसीनाएं अपने वर्तमान ग्लैमरस अवतार से काफी अलग लग रही हैं.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'जी ले जरा' में साथ काम करने वाले थी. फिल्म की घोषणा लॉकडाउन से पहले की गई थी, लेकिन प्रियंका और आलिया दोनों के पर्सनल कारणों के चलते इस प्रोजेक्ट में देरी हो गई. वहीं, अब प्रियंका ने इस प्रोजक्ट से अपना नाम वापस ले लिया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.