ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 AD' के डायेरक्टर का बर्थडे, 'बाहुबली' फेम प्रभास समेत इन स्टार्स ने दी शुभकामनाएं - Kalki 2898 AD Director

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 11:37 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 11:57 AM IST

Kalki 2898 AD Director Nag Ashwin Birthday : प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर नाग अश्विन का आज बर्थडे है. इस मौके पर प्रभास समेत इन स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन विश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन,दिग्गज साउ सुपरस्टार कमल हासन और बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और बी-टाउन की सबसे हॉट एक्ट्रेस दिशा पटानी को लेकर माइथोलॉजी फिल्म बनाने वाले नौजवान साउथ डायरेक्टर नाग अश्विन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर डायरेक्टर को उनके फैंस, सेलेब्स और कल्कि के मेकर्स ने बर्थडे विश किया है. वहीं, हम जानेंगे पैन इंडिया फिल्म बनाने वाले नाग अश्विन कैसे चर्चा में आए.

Prabhas with Celebs and Kalki 2898 AD makers extended birthday wishes to Director Nag Ashwin
प्रभास का पोस्ट

प्रभास ने क्या लिखा?

प्रभास ने कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर को बर्थडे विश कर अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर एक्टर ने लिखा है, अतुल्नीय डायरेक्टर को जन्मदिन मुबारक, कल्कि 2298 एडी में आपका विजन प्रेरित करने वाला है'.

वहीं, कल्कि 2898 एडी के मेकर्स विजयंती मूवीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर डायरेक्टर की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, हमारे कैप्टन नाग अश्विन को जन्मदिन की बधाई, अपने विजन से हमे इंस्पायर करने के लिए थैंक्यू, हम आपकी क्रिएशन को देखने स्क्रीन पर बहुत जल्द देखने के लिए उत्सुक हैं'.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, कल्कि 2898 एडी की ऑफिशियल रिलीज डेट 9 मई 2024 है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर बदल गई है. पहले यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन रिलीज डेट बदलने की खबरों पर मेकर्स का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

कौन हैं नाग अश्विन?

बता दें, हैदराबाद में जन्में डायरेक्टर नाग अश्विन पेशे से एक स्क्रीनराइटर हैं. साल 2008 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और साल 2015 में नानी और मालविका नायर स्टारर अपनी पहली फिल्म येवादे सुब्रामण्यम डायरेक्ट की थी. इसके बाद महानती (2018), पिट्टा कुथुलू (2021) और अब साल 2024 में कल्कि 2898 एडी से चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें :

Kalki 2898AD: 'द्रोणाचार्य का पुत्र हूं...' अश्वत्थामा के रूप में अमिताभ बच्चन का लुक हुआ रिवील, पहली बार बिग बी का दिखा ऐसा अंदाज - Amitabh Bachchan Kalki 2898AD


'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन का यंग लुक देख घूमा फैंस का दिमाग, बोले- ये बिग बी हैं या अभिषेक? - AMITABH BACHCHAN


प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' में होगा इन दो सुपरस्टार्स का कैमियो!, फैंस हुए एक्साइटेड - Kalki 2898 AD

Last Updated : Apr 23, 2024, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.