ETV Bharat / entertainment

इटली में 'कल्कि 2898 एडी' की शूटिंग निपटाकर लौटे प्रभास, एयरपोर्ट पर 'बाहुबली' को देख फैंस खुश

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 12:31 PM IST

Prabhas back to Hyderabad from Italy : प्रभास हाल ही में कल्कि 2898 एडी की शूटिंग के लिए टीम के साथ इटली गए थे और अब वतन वापस लौट चुके हैं. 'बाहुबली' को एयरपोर्ट पर देख उनके फैंस के चेहरे खिल उठे हैं.

कल्कि 2898 एडी
कल्कि 2898 एडी

हैदराबाद : 'बाहुबली' स्टार प्रभास अपनी मोस्ट अवेटेड अपमकिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से चर्चा में हैं. प्रभास की पिछली हिट फिल्म 'सालार' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था. अब 'कल्कि 2898 एडी' से भी प्रभास बॉक्स ऑफिस पर कमाई का वही इतिहास दोहराना चाहते हैं. हाल ही में एक्टर 'कल्कि 2898 एडी' की टीम के साथ इटली में शूट के लिए गए थे और अब प्रभास इटली से लौट चुके हैं. प्रभास को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

आप देख सकते हैं कि प्रभास इटली से कल्कि 2898 एडी की शूटिंग निपटाकर आ रहे हैं. प्रभास को हैदराबाद एयरपोर्ट पर ब्राउन पैंट पर ब्लैक शर्ट और कैप लगाए देखा जा सकता है. एक्टर ने फेस मास्क भी लगाया है. वहीं, एयरपोर्ट पर प्रभास को देख उनके फैंस एक्साइटेड हो गये हैं और उनकी एक झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं.

बता दें, हाल ही में जब प्रभास अपनी टीम के साथ कल्कि 2898 एडी की शूट के लिए इटली रवाना हो रहे थे तो कुछ तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें वह प्राइवेट जेट में फिल्म की एक्ट्रेस दिशा पटानी संग दिख रहे थे. कल्कि 2898 एडी के बारे बता दें, इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म पर लंबे अरसे से काम चल रहा है और यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है.

फिल्म में प्रभास के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म आगामी 9 मई 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : दुनिया में फिर छाया 'बाहुबली', X के टॉप 10 हैशटैग में शामिल होने वाले पहले एक्टर बने प्रभास


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.