ETV Bharat / entertainment

पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट के 20 साल के फैन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 4:27 PM IST

Taylor Swift Pakistani Fan : पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट के एक पाक फैन ने उनके लिए ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी वजह से इस पाक का फैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है.

Pak Boy Bilal Ilyas Jhandir
Pak Boy Bilal Ilyas Jhandir

मुंबई : पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट के दुनिया में कई चाहने वाले हैं. इसमें से एक हैं पाकिस्तान के 20 साल के नौजवान फैन बिलाल इलियास झंदीर. बिलाल वर्ल्ड फेमस पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट के दुनिया में सबसे बड़े डाई हार्ड फैन हैं. अब बिलाल का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो गया है. आखिर इस पाक फैन ने टेलर स्विफ्ट के लिए ऐसा क्या किया, जिसकी वजह से इसका नाम दुनिया की सबसे बड़ी रिकॉर्डधारी बुक में शामिल हो गया है.

पाक फैन ने क्या किया कारनामा?

बिलाल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में क्यों दर्ज हुआ है, चलिए बताते हैं. दरअसल, बिलाल ने एक मिनट के अंदर टेलर स्विफ्ट के 34 गानों की पहचान की है. यह पहचान उन्होंने गाने के छोटे से मुखड़े से की है. इसी के साथ इस पाक फैन ने इंग्लैंड के डैन सिंप्सन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. डैन ने साल 2019 में एक मिनट के अंदर टेलर स्विफ्ट के 27 गानों के पहचान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था.

क्या था चैलेंज?

बता दें, इस चैलेंज में पॉप आइकन टेलर के 50 बेस्ट सेलिंग ट्रैक्स शामिल थे. इसमें किसी भी तरह का म्यूजिक नहीं था और बस लिरिक्स से ही इनकी पहचान करनी थी. वहीं, बिलाल ने एक-एक शब्द को देखते ही इन गानों का पहचान आसानी से कर ली. बिलाल का यह अचीवमेंट बताता है कि वह टेलर स्विफ्ट के कितने बडे़ दिवाने हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जीत के बाद बिलाल के बोल

बिलाल ने इस जीत के बाद एक इंटरव्यू में बताया है, मैं बचपन से ही टेलर स्विफ्ट के गाने सुन रहा हूं, मैं उनका डाई हार्ड फैन हूं, मैं उनके सभी गाने सुने हैं, मैं उनके गानों की पहचान गाने क बोले से ही कर सकता हूं'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.