ETV Bharat / entertainment

'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का रोमांटिक ट्रैक 'रब है गवाह...' रिलीज, वरुण-मानुषी की कैमिस्ट्री और शान की आवाज में खोए फैंस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 10:06 PM IST

Operation Valentine New Song: वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन का नया गाना रब है गवाह.. रिलीज हो गया है. इसमें दोनों की कैमिस्ट्री गजब की लग रही है.

Operation Valentine
ऑपरेशन वैलेंटाइन

मुंबई: वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की ऑपरेशन वैलेंटाइन की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन हुई है. अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट 1 मार्च रखी गई है. उसके पहले मेकर्स ने एक नया गाना लॉन्च करके फैंस को ट्रीट दी है. हाल ही में मेकर्स ने ऑपरेशन वैलेंटाइन का न्यू लव ट्रैक 'रब है गवाह...' को लॉन्च कर दिया है. जिसे फैंस का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस इसे खूब प्यार दे रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

लंबे समय बाद शान की आवाज सुन भावुक हुए फैंस

'रब है गवाह...' सॉन्ग शान ने गाया है, लंबे समय बाद लव ट्रैक में सिंगर शान की आवाज सुन फैंस भावुक हो गए. सभी ने शान के द्वारा गाये इस सॉन्ग को खूब सराहा. एक ने कमेंट किया,'लंबे समय बाद शान सर की आवाज...क्या कमबैक है'. एक ने लिखा, 'शान सर की आवाज में लव ट्रैक क्या बात है'. एक फैन ने कमेंट किया, 'सॉफ्ट रोमांटिक ट्रैक वो भी शान सर की आवाज में...इससे बेहतर और क्या हो सकता है'.

वरुण-मानुषी की कैमिस्ट्री है गजब

इससे पहले 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का देशभक्ति गीत 'वंदे मातरम' रिलीज हो चुका है, जिसे वाघा बॉर्डर पर लॉन्च किया गया था. इसे भी लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं अब फिल्म के मेकर्स ने एक और रोमांटिक ट्रैक रिलीज किया है जिसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' में साउथ एक्टर वरुण तेज से साथ मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म पहले 16 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी डेट पोस्टपोन कर दी गई है और अब इसे 1 मार्च को रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.