ETV Bharat / entertainment

सलमान और राम चरण ने लॉन्च किया 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का ट्रेलर, रोंगटे खड़े कर देंगे एरियल एक्शन सीन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 11:43 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 12:20 PM IST

Operation Valentine Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और साउथ सुपरस्टार राम चरण ने वरुण तेज स्टारर 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का ट्रेलर लॉन्च किया है. ट्रेलर में आपको पुलवामा अटैक की झलक दिखाई है. देखें ट्रेलर....

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: साउथ स्टार वरुण तेज की आगामी एरियल एक्शन ड्रामा 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का ट्रेलर आज, 20 फरवरी को जारी कर दिया है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ने फिल्म का हिंदी वर्जन ट्रेलर लॉन्च किया है. जबकि आरआरआर स्टार राम चरण ने इसका तेलुगू वर्जन जारी किया है.

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के ट्रेलर का लिंक साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'जो होगा देखा जाएगा. 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' फाइनल स्टाइक को लॉन्च करके खुशी हो रही है. मेरी तरफ से 1 मार्च के लिए वरुण तेज और टीम को शुभकामनाएं.' वहीं, राम चरण ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म का तेलुगू वर्जन का लिंक साझा करते हुए वरुण और टीम को शुभकामनाएं दी है.

Salman Khan
सलमान खान ने 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का ट्रेलर लॉन्च किया
Ram Charan
राम चरण ने 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का ट्रेलर लॉन्च किया

क्या है ट्रेलर में?
2 मिनट 46 सेकंड के ट्रेलर में, वरुण तेज ने एक भारतीय वायु सेना (आईएएफ) अधिकारी अर्जुन देव का किरदार निभाया है, जो पुरानी घटना के बुरे सपने से परेशान है. अपनी अंदर की बेचैनी के बावजूद, अर्जुन अपने एडवेंचर्स और मिशन के प्रति निडर और पैसिनेट रहता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ट्रेलर में 14 फरवरी 2019 में हुए पुलवामा हमले की कहानी के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई गई है. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई. दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए वरुण तेज अपनी टीम के साथ एयर अटैक करते हैं. फिल्म में वरुण, अर्जुन की भूमिका निभा रहे हैं. वह को एक निडर लीडर और स्कील पायलट के रूप में नजर आ रहे हैं, जो एक्शन से भरपूर सीन के साथ-साथ इमोशनल मोमेंट को भी दिखाती है.

शक्ति प्रताप सिंह हाडा सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस की निर्मित फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' में वरुण तेज के साथ मॉडल और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी सेना के रूप में नजर आएंगी. यह एरियल एक्शन ड्रामा 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 20, 2024, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.