ETV Bharat / entertainment

मदर्स डे पर सिद्धू मूसेवाला की मां को आई पुत्तर की याद, 'जस्टिस फॉर सिद्धू' संग बुलंद की आवाज - Mothers Day 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 1:55 PM IST

Mothers Day 2024: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने मदर्स डे पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने 'जस्टिस फॉर सिद्धू' की आवाज बुलंद की है.

Sidhu Moosewala mother charan kaur
सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति के साथ मां चरण कौर (@charan_kaur5911 Instagram)

मुंबई: पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला का परिवार आज भी अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहा है. 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. आज, 12 मई को मदर्स डे के मौके पर सिंगर की मां चरण कौर ने अपने बेटे के लिए एक बार फिर न्याय की आवाज को बुलंद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सिंगर के साथ एक वीडियो शेयर किया है और 'जस्टिस फॉर सिद्धू' की आवाज को बुलंद किया है.

रविवार को चरण कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में चरण कौर को बेटे सिद्धू के लिए एक कुर्ता तैयार करते हुए देखा जा सकता है, जिस पर 'जस्टिस फॉर सिद्धू' लिखा हुआ है. काम पूरा होने के बाद वे कुर्ता सिद्धू की मूर्ति को पहनाती हैं.

इस दौरान बैकग्राउंड में एक कोट सुना जा सकता है. कोट कुछ इस तरह है- 'इन लोगों के बारे में मत सोचो, कोई तुमसे ज्यादा ताकतवर नहीं. इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है.' वीडियो को साझा करते हुए चरण ने जस्टिस फॉर सिद्धू हैशटैग के साथ कैप्शन में लिखा है, 'मिस यू पुत्तर.'

2017 में, सिद्धू मूसेवाला ने अपने पहले गाने 'जी वैगन' के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कई सफल एल्बम्स के साथ तेजी से लोकप्रियता हासिल की. लेकिन 29 मई 2022 को नसा जिले के जवाहरके गांव में उनकी कार में हमलावरों ने हत्या कर दी. उनके फैंस और परिवार आज भी सिंगर के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.