ETV Bharat / entertainment

इतने रुपये खर्च कर बन सकते हैं अमिताभ बच्चन के पड़ोसी, नीलाम हो रहा ये बंगला, जानें कितनी है कीमत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 12:04 PM IST

अमिताभ बच्चन के पड़ोसी
अमिताभ बच्चन के पड़ोसी

Amitabh Bachchan : अगर आपकी जेब में मोटा पैसा है तो आपको सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का पड़ोसी बनने से कोई नहीं रोक सकता है. आपको बता दें, अमिताभ बच्चन जहां रहते हैं वहां एक बंगला नीलाम हो रहा है और उसकी कीमत कितनी है खबर में जानें.

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार यह खबर उनके फैंस के लिए एक तोहफे की तरह है. अगर आप बिग बी के बड़े फैन हैं और आपके पास मोटा पैसा है तो आप उनके पड़ोसी बन सकते हैं. जी हां, मुंबई के जुहू बीच के पास बिग बी का बंगला जलसा है. वहीं, बिग बी के बंगले के पास और बंगला है जो नीलाम होने जा रहा है. अगर आपकी जेब नोटों से भरी है तो आप इस बंगले के मालिक बनने के साथ-साथ शहंशाह के पड़ोसी भी बन सकते हैं. जानिए कितनी है इस बंगले की कीमत और खरीदने की आखिरी डेट.

कितने करोड़ में बनेंगे बिग बी पड़ोसी?

गौरतलब है कि ड्यूश बैंक ने इस बंगले की नीलामी की रकम 25 करोड़ रु. रखी है. बैंक के अनुसार इस बंगले का कॉर्पेट एरिया 1,164 वर्ग फुट है. साथ ही 2,175 वर्ग फुट का ओपन स्पेस भी है. आपको बता दें आगामी 27 मार्च को इस बंगले की नीलामी होने जा रही है.

सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल एसेट्स एंड एनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंटरेस्ट एक्ट (SARFAESI) 2002 के तहत इस बंगले की नीलामी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बैंक अप्रैल 2022 में उधारकर्ताओं और सह-उधारकर्ताओं सेवन स्टार सैटेलाइट प्राइवेट लिमिटेड को डिमांड नोटिस भी चस्पा कर चुका है. इस नोटिस में पार्टी को दो महीनों के अंदर तकरीबन 13 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान करने का आदेश दिया था. वहीं, नोटिस पीरियड की अवधि खत्म होने और राशि ना चुकाने के बाद बंगले की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

बता दें, 81 साल के शहंशाह का बंगला जलसा 120 करोड़ रुपये का है. बिग बी जलसा में बीते 3 दशक से भी ज्यादा समय से रह रहे हैं. जलसा 10,125 वर्ग फुट में फैला है. बिग बी की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार 3000 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें : WATCH : 'इनके बिना कुछ नहीं...' घर के बाहर फैंस से मिल इमोशनल हुए 'सदी के महानायक', कह डाली ये बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.