ETV Bharat / entertainment

निर्देशन डेब्यू फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में कैमियो करेंगे कुणाल खेमू, डिटेल्स पढ़ें यहां

author img

By IANS

Published : Mar 12, 2024, 10:52 PM IST

Kunal Kemmu directorial debut Madgaon Express : अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में एक्टर कुणाल खेमू कैमियो रोल में नजर आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर कुणाल खेमू अब निर्देशन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं. फिल्म जगत को भले ही कुणाल ने कम फिल्में दी हों मगर वे सभी सफल रही हैं. कलियुग में गंभीर रोल हो या गोलमाल में कॉमेडी अपने हर रोल को वह बखूबी मांजते हैं. इस बीच खबर है कि कुणाल खेमू अपनी अपकमिंग निर्देशन डेब्यू फिल्‍म 'मडगांव एक्सप्रेस' से निर्देशन में उतरने के साथ ही एक्‍टर कुणाल खेमू फिल्‍म में कैमियो करते भी दिखाई देंगे.

Kunal Kemmu
कुणाल खेमू

इस बारे में बात करते हुए एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि कुणाल का 'मडगांव एक्सप्रेस' में कैमियो होगा. फिल्म के साथ निर्देशन की शुरुआत करने वाले एक्‍टर की कॉमिक टाइमिंग अद्भुत है, जबकि कॉमेडी हमेशा से उनकी शैली रही है. फिल्म में एक कैमियो के रूप में वह निश्चित रूप से फिल्म में एक दिलचस्प टेस्ट जोड़ देंगे. सूत्र ने आगे बताया कि उन्होंने साल 2016 में स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया था और स्क्रिप्ट को ध्यान में रखते हुए फिल्म में उनका कैमियो भी हो सकता है. कुणाल ने 'ढोल', 'गो गोवा गॉन', 'लूटकेस' के साथ ही कई अन्य कॉमेडी फिल्मों में शानदार काम किया है.

दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी स्टारर 'मडगांव एक्सप्रेस' का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया. यह फिल्‍म गोवा की सुंदर बैकग्राउंड पर बेस्ड तीन दोस्तों की एक पागलपन भरी कॉमेडी से सजी है, जो कि पूरी एंटरटेन करने का वादा करती है. फिल्म में नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये और छाया कदम भी अहम रोल में हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, 'मडगांव एक्सप्रेस' 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: 'पापा पेडीक्योर कंपनी', कुणाल खेमू ने बेटी इनाया की दिखाई ब्यूटी सेशन की खास झलक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.