ETV Bharat / entertainment

'एक चुम्मा तो बनता है...' समेत 'किस डे' पर लविंग माहौल बना देंगे ये सॉन्ग, पार्टनर संग जरूर सुनें

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 5:09 PM IST

Kiss Day :वैलेंटाइन डे 2024 का सेकेंड लास्ट डे यानि किस डे आज 13 फरवरी को मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ रोमांटिक सॉन्ग.

किस डे'
किस डे'

हैदराबाद : वैलेंटाइन 2024 वीक में आज 13 फरवरी को प्यार का सेकेंड लास्ट डे किस डे है. कपल के लिए वीक ऑफ लव में यह सबसे खास दिनों में एक है. किस डे लवर्स की रिलेशनशिप को मजबूत करने का दूसरा सबसे अहम स्टेप है. इस खास मौके को अगर और भी खास बनाना है और पार्टनर के साथ थोड़ा फन क्रिएट करना है तो आप किस पर बेस्ड इन गानों को सुनाकर अपने प्यार का एक नगमा मांग सकते हैं.

एक चुम्मा तो बनता है

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 4 का गाना 'एक चुम्मा तो बनता है' एक फन लव सॉन्ग है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सांस

सॉन्ग सांस किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म जब तक है जान का है. यह पहली फिल्म है, जब शाहरुख खान ने किसी एक्ट्रेस को ऑन स्क्रीन किस किया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जुम्मे की रात है

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'किक' का रोमांटिक सॉन्ग जुम्मे की रात है, चुम्मे की बात है, अल्लाह बचाए मुझे तेरे वार से, भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

लबों को

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया का फुल ऑफ रोमांटिक सॉन्ग 'लबों को' इस किस डे आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. यह गाना शाइनी आहूजा और विद्या बालन के बीच फिल्माया गया है, जो काफी रोमांटिक है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

भीगे होंठ तेरे

'सीरियल किसर' इमरान हाशमी ने नौजवानों को अपनी फिल्मों से सिखाया है कि पार्टनर को कैसे प्यार देना चाहिए है. यह गाना फिल्म मर्डर का है और इस फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने जमकर इंटीमेट सीन किए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे 2024 : 'वीक ऑफ लव' में सिंगल हैं ये बॉलीवुड-साउथ स्टार्स, कार्तिक आर्यन समेत लंबी है इन नॉन-कमिटेड की लिस्ट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.