ETV Bharat / entertainment

कार्तिक आर्यन ने शुरू किया 'भूल भुलैया 3' का अगला शेड्यूल?, 'रूह बाबा' ने शेयर की तस्वीर - Kartik Aaryan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 11:08 AM IST

Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3 : क्या कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 का अगला शूटिंग शेड्यूल शुरू कर दिया है, क्योंकि एक्टर ने अपने फैंस के लिए सेट से नई तस्वीर छोड़ी है.

Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

मुंबई : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से चर्चा में हैं. कार्तिक फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू कर चुके हैं और साथ ही अपने फैंस को सेट से अपनी झलक भी दिखा रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने जर्मनी में फिल्म भूल भुलैया 3 का एक शेड्यूल पूरा किया था. अब कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. बीती रात एक्टर को एक अवार्ड इवेंट में देखा गया था. इस इवेंट से कार्तिक अपनी डैपर लुक तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 की भी एक झलक दिखलाई है.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

कार्तिक ने शुरू किया भूल भुलैया 3 का नेक्स्ट शेड्यूल?

कार्तिक आर्यन ने बीती रात अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग का क्लैप बोर्ड शेयर किया है, जिसपर टेक नंबर 3 लिखा हुआ है, हालांकि एक्टर ने ऐसा कुछ नहीं बताय है कि शूटिंग कब और कहां शुरू होने जा रही है. खैर,कार्तिक के फैंस के लिए यह न्यूज भी किसी गुडन्यूज से कम नहीं हैं.

बता दें, भूल भुलैया 3 को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन के साथ-साथ फिल्म में विद्या बालन भी अपने पुराने रोल मंजुलिका में नजर आएंगी. वहीं, फिल्म में बोल्ड हसीना तृप्ति डिमरी फीमेल लीड में नजर आएंगी. भूल भुलैया 2 में कियारा आडवाणी ने यह रोल प्ले किया था. भूल भुलैया 3 आगामी दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : WATCH: कार्तिक आर्यन ने विद्या बालन को ऐसी कही बात, 'मंजुलिका' ने जोर से... - Vidya Balan Kartik Aaryan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.