ETV Bharat / entertainment

काजल अग्रवाल ने शेयर की विंटर वेकेशन की झलक, स्विट्जरलैंड में फैमिली संग किया खूब एंजॉय

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2024, 6:34 PM IST

Kajal Aggarwal Winter Vacation: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने विंटर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वे विंटर हॉलीडे के लिए स्विट्जरलैंड गई हुई है. वहां से उन्होंने खूबसूरत तस्वीरों की झलक शेयर की है.

Kajal Aggarwal
काजल अग्रवाल

मुंबई: साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल स्विट्जरलैंड में फैमिली संग खूब विंटर वेकेशन एंजॉय किया. जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. काजल ने तस्वीरों की लंबी सीरीज पोस्ट की और कैप्शन लिखा, 'फ्रेश बर्फबारी से लेकर गर्म रोस्टिस, हमारे विंटर वेकेशन की खूबसूरत झलक'.

काजल ने ये तस्वीरें स्वीजरलैंड से शेयर कीं, जहां उन्होंने स्नोफॉल, गर्म रोस्टिस, स्विटजरलैंड के मौसम को अपनी फैमिली के साथ खूब एंजॉय किया. इसके पहले भी उन्होंने विंटर वेकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा,'रेंडम थिंग्स' और 'विंटरलेकन'. काजल ने 30 अक्टूबर 2020 को गौतम किचलू से शादी की थी, वहीं उन्होंने 19 अप्रेल 2022 को अपने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने नील रखा.

काजल अग्रवाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल को हाल ही में तमिल हॉरर फिल्म 'करुंगापियम' में देखा गया था. डी कार्तिकेयन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, जननी अय्यर और आधव कन्नदासन भी मुख्य किरदारों में थे. वहीं कई फिल्में उनकी पाइपलाइन में हैं. एक्ट्रेस कमल हासन की इंडियन 2 में नजर आएंगी. जिसमें उनके साथ रकुल प्रीत सिंह भी स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके अलावा वे गरुड में भी नजर आने वाली हैं इस फिल्म में वे एक्टर विक्रम संग स्क्रीन शेयर करेंगी. वहीं सत्यभामा में भी दिखाई देंगी. अखिल डेगाला द्वारा निर्देशित यह फिल्म फीमेल सेंट्रिक होगी. क्योंकि काजल इसमें एक निडर पुलिस का रोल प्ले करती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.