हैदराबाद: बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज 61वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी दिवंगत मां को उनकी 61वीं जयंती पर याद करते हुए एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की. उन्होंने तिरुमाला तिरुपति मंदिर की सीढ़ियों की तस्वीर के साथ पोस्ट की शुरुआत की, इसके बाद अपनी मां के साथ बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की. अब हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में माथा टेक रही हैं.
जाह्नवी ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन
मां श्रीदेवी की 61वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जाह्नवी ने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी के दर्शन किए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जाह्नवी इस दौरान ट्रेडिशनल साड़ी पहनी वहीं शिखर ने धोती पहनकर मंदिर में प्रवेश किया. जाह्नवी ने मंदिर विजिट की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्ट के साथ जाह्नवी ने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मम्मा, आई लव यू'. तस्वीरों पर फैंस के कई रिएक्शन आ रहे हैं.
फैंस ने श्रीदेवी को किया याद
जाह्नवी कपूर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, उनके दोस्त और फैंस के कमेंट्स आना शुरू हो गए. अनन्या पांडे और सान्या मल्होत्रा ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाला इमोजी शेयर किए. वहीं एक फैन ने लिखा- मां बेटी की खूबसूरत जोड़ी. एक फैन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे श्रीदेवी जी, वी मिस यू'. वहीं एक ने लिखा- वी मिस यू श्रीदेवी जी, इंडियन सिनेमा में आपकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता.
जाह्नवी कपूर को पिछली बार फिल्म उलझ में नजर आई थीं, इसके अलावा वे राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में भी नजर आई थी जिसमें उन्होंने एक क्रिकेटर का रोल प्ले किया है. उनकी अपकमिंग फिल्मों में देवरा है जिसमें वे साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाली हैं. यह फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होने जा रही है.