ETV Bharat / entertainment

अजय देवगन संग 'शैतान' में काम करने पर ज्योतिका ने शेयर किया एक्सपीरियंस, 26 साल बाद एक्ट्रेस का हिंदी फिल्म में कमबैक

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 20, 2024, 10:53 PM IST

अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म 'शैतान' को दर्शकों ने काफी पसंद किया वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है. अब हाल ही में फिल्म की फीमेल एक्ट्रेस ज्योतिका ने 'शैतान' फिल्म में काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

Shaitaan
शैतान

मुंबई: एक्ट्रेस और फिल्म मेकर ज्योतिका ने बुधवार को अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म शैतान के वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने के बाद एक स्पेशल नोट शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने 'शैतान' फिल्म में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. अजय देवगन की फिल्म ने वर्ल्ड लेवल पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद ज्योतिका अपनी हालिया रिलीज शैतान की सफलता का जश्न मना रही हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल वीडियो

ज्योतिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके को-स्टार अजय देवगन और आर माधवन शामिल थे. ज्योतिका ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'कुछ फिल्में सिर्फ मंजिलें होती हैं! लेकिन शैतान एक यात्रा थी. जीवन भर के लिए खुशियों, यादों, क्रिएटीविटी, टैलेंट के साथ. मुझे इस संपूर्ण यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए देवगन फिल्म्स, पैनोरमा स्टूडियो और जियो स्टूडियो को धन्यवाद, साथ ही पूरी टीम को बधाई.

26 साल बाद की हिंदी फिल्मों में वापसी

ज्योतिका ने 26 साल के लंबे अंतराल के बाद हिंदी फिल्मों में वापसी की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1998 में रिलीज प्रियदर्शन की फिल्म डोली सजा के रखना से की थी. शैतान का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इसमें ज्योतिका के अलावा अजय देवगन और आर माधवन भी अहम भूमिका में हैं. हॉरर फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और वर्ल्ड लेवल पर 156.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.