ETV Bharat / entertainment

सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान के हाथ लगी करण जौहर की एक और फिल्म, खुशी कपूर संग करेंगे रोमांस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 2:50 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 3:00 PM IST

Ibrahim Ali khan and Khushi Kapoor : इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर अब करण जौहर की रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे. खबर के अंदर पढ़ें डिटेल.

इब्राहिम अली खान
इब्राहिम अली खान

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में लगे हुए हैं. इब्राहिम अली खान फिलहाल डायरेक्शन के गुण सीख रहे हैं. गौरतलब है कि स्टार मेकर करण जौहर बॉलीवुड में इब्राहिम को लॉन्च करेंगे. फिल्म 'सरजमीं' से इब्राहिम बॉलीवुड में अपना खाता खोल सकते हैं. इससे पहले इब्राहिम के पाले में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन से एक और फिल्म आई है. वह करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां' में नजर आएंगे. इस फिल्म में इब्राहिम अली खान के साथ खुशी कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी.

कौन करेगा फिल्म को डायरेक्ट?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर स्टारर यह फिल्म सिनेमाघरों में ना जाकर सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. इस फिल्म को शौना गौतम डायरेक्ट करेंगी. यह इनकी डेब्यू फिल्म होगी. बता दें, इब्राहिम अली खान और शौना गौतम ने करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट पर उन्हें असिस्ट किया था. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म बीती 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

किस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे इब्राहिम?

बता दें. इब्राहिम अली खान पहले करण जौहर की फिल्म सरजमीं से बॉलीवुड में दस्तक देंगे. इस फिल्म में इब्राहिम अली खान के साथ-साथ काजोल और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में होंगे. इस फिल्म को लेकर एक पोस्ट में करण जौहर ने कहा था कि यह कोई फिल्म का एलान नहीं है, मगर आपकी हेल्प से यह हो सकती है. खैर, करण इस फिल्म कब तक अपडेट देंगे कुछ नहीं पता.

ये भी पढ़ें : Sara Ali Khan: बॉलीवुड डेब्यू से पहले सारा ने छोटे भाई इब्राहिम को दी ये सलाह, कहा- बस अपने दिल...


Last Updated :Feb 15, 2024, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.