ETV Bharat / entertainment

'वॉर 2' की शूटिंग पर खूनम खान दिखे ऋतिक रोशन, देखें 'फाइटर' स्टार की सेट से वायरल तस्वीरें

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 9:38 AM IST

Hrithik Roshan War 2 viral pics : ऋति रोशन की फिल्म वॉर 2 के शूटिंग सेट से तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्टर खूनम खान दिख रहे हैं.

Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

मुंबई : ऋतिक रोशन ने फिल्म फाइटर की कामयाबी के बाद अपनी अगली फिल्म वॉर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की दमदार जोड़ी नजर आएगी. बीते दिन खबर आई थी कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर को उनके शूटिंग के 100-100 दिन बांट दिए गये हैं. कुछ सीन दोनों स्टार साथ में करेंगे तो कुछ सीन सोलो होंगे. इस बीच ऋतिक ने अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है और शूटिंग सेट से ऋतिक रोशन की खून में सनी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Hrithik Roshan
'वॉर 2' की शूटिंग पर खूनम खान दिखे ऋतिक रोशन

शूटिंग सेट से वायरल हुईं तस्वीरों में ऋतिक रोशन खूनम खान दिख रहे हैं और एक्टर ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं. ऋतिक रोशन का खूबसूरत हेयरस्टाइल इन वायरल तस्वीरों में दिख रहा है और साथ उनके कपड़े फटे हुए हैं. माथे पर चोट हैं, जिसमें से खून बह रहा है. इन वायरल तस्वीरों में ऋतिक रोशन का स्लिम फिट लुक दिख रहा है. बता दें, वॉर को पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था और अब फिल्म पार्ट 2 यानि वॉर 2 को ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.

Hrithik Roshan
ऋतिक रोशन

क्या विलेन के रोल में होंगे जूनियर एनटीआर?

बता दें, वॉर 2 में लंबे समय से जूनियर एनटीआर विलेन के रोल से चर्चा में हैं. लेकिन नहीं, आरआरआर स्टार फिल्म में एक स्पाई एजेंट के रोल में होंगे. यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी. फिल्म के बारे में मेकर्स ने अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. ऋतिक रोशन को फाइटर (25 जनवरी 2024 रिलीज) और जूनियर एनटीआर को आरआरआर (22 मार्च 2022) में देखा गया था. मौजूदा साल में जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म देवरा पार्ट 1 में नजर आएंगे जो सितंबर में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : 'वॉर 2' की बिना ब्रेक 100 दिनों तक शूटिंग करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, पढ़ें डिटेल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.