ETV Bharat / entertainment

WATCH: सुनील शेट्टी से करिश्मा कपूर तक, इन सेलेब्स संग 'धक धक गर्ल' ने डांस कर जीता दिल, देखें बेस्ट रील्स - Happy birthday Madhuri Dixit

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 12:11 PM IST

Happy birthday Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित आज, 15 मई को अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास अवसर पर हम उनके उन बेस्ट रील्स पर नजर डालेंगे, जिसमें वे मशहूर सितारें के साथ नजर आई है. देखें 'धक धक गर्ल' की बेस्ट रील्स...

Happy birthday Madhuri Dixit
माधुरी दीक्षित (@madhuridixitnene Instagram)

मुंबई: माधुरी दीक्षित आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं, वे ना सिर्फ अपनी एक्टिंग और डांस के जरिए, बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड में चल रहे रील्स के जरिए भी अपने चाहने वालों का दिल जीतती रहती हैं. धक धक गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी सारे रील्स शेयर किए हैं, जिसमें उनके कुछ हिट्स रील्स भी शामिल हैं. उन्होंने अपने पुराने दोस्त सुनील शेट्टी से लेकर करिश्मा कपूर, करण जौहर तक के साथ रील्स बनाए है, जो उनके फैंस को भी पसंद आए हैं. तो चलिए उनके 57वें जन्मदिन पर देखते हैं उनके बेस्ट रील्स.

माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी के साथ कुछ रील्स बनाए है. मार्च ही में दोनों ने अपने-अपने फैंस के लिए एक लेटेस्ट रील्स बनाए, जिसमें वे 'दिल तो पागल है' के गाने 'ढोलना' पर स्टेप करते नजर आए. रील में माधुरी रेड कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी, वहीं डेनिम शर्ट और व्हाइट पैंट पहने सुनील शेट्टी आज के युवा एक्टर को टक्कर दे रहे थे.

ना सिर्फ सुनील शेट्टी के साथ बल्कि 'दिल तो पागल है' की एक्ट्रेस और उनकी खास दोस्त करिश्मा कपूर के साथ भी रील बनाया है. माधुरी ने 'ये जवानी है दीवानी' के गाने 'बलम पिचकारी' पर करिश्मा के साथ डांस किया था.

सुनील शेट्टी करिश्मा कपूर के लिए अलावा धक-धक गर्ल ने विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर, मनीष पॉल, तब्बू समेत कई सितारों के साथ रील बनाया है. उनके कुछ सिंगल रील्स भी है, जिसमें वे ट्रेडिंग गानों पल थिरकते हुए दिखी हैं. बता दें कि माधुरी दीक्षित आज, 57 साल की हो गई हैं. 57 साल की उम्र में भी वे फैंस को अपने पर्सनल और प्रोफेशनल जर्नी से इंस्पायर करती हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.