ETV Bharat / entertainment

WATCH: सलमान खान के घर पर हमला करने वालों की सामने आई फोटो, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा - Firing outside Salman Khan house

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 8:47 AM IST

Firing outside Salman Khan House: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी में कैद दो संदिग्धों का लेटेस्ट फुटेज जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Salman Khan
(फोटो- इंस्टाग्राम/एएनआई ट्विटर)

मुंबई: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बीते रविवार को दो अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं. मुंबई पुलिस का कहना है कि स्टार और उनके परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं. फायरिंग के दौरान एक गोली उनके घर की दीवार पर लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमलावरों ने 5 राउंड फायरिंग की है. इस हमले के बाद सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं, पुलिस ने अब सीसीटीवी में कैद दो संदिग्धों की तस्वीर जारी की है. साथ ही उनके हाथ एक और सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है.

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने एक लेटेस्ट सीसीटीवी वीडियो की पुष्टि की है. साथ ही दोनों संदिग्धों का तस्वीर भी जारी की है. वीडियो में उन्हें सलमान खान के घर पर फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. इनमें से एक जहां व्हाइट कलर टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट में नजर आ रहा है, वहीं दूसरा रेड टी-शर्ट में नजर आ रहा है.

पुलिस ने सलमान के घर से थोड़ी दूर एक बाइक भी बरामद की है. तस्वीर में दोनों संदिग्ध का चेहरा दिखाया गया है. वायरल तस्वीरों में हमलावरों को टोपी पहने हुए नजर आ रहे है. उनके पास एक बैकपैक भी था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांद्रा पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों के लेटेस्ट फुटेज के साथ, एक प्रथम सूचना रिपोर्ट, दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. संदिग्धों की तस्वीर सामने आने के बाद दोनों की तलाश तेजी से की जा रही है. वहीं, केंद्रीय एजेंसियों को दोनों शूटरों के संबंध में अहम सुराग भी मिले हैं. इस बीच लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.