ETV Bharat / entertainment

'फाइटर' में एयरफोर्स यूनिफॉर्म में ऋतिक-दीपिका को किस करना पड़ा भारी, मिला लीगल नोटिस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 3:33 PM IST

Fighter Legal Notice: 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हई फिल्म 'फाइटर' ने दर्शकों की खूब तारीफें बटोरीं. लेकिन फिल्म में एक सीन के कारण लीड एक्टर्स ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के गले एक मुसीबत पड़ गई है.

Fighter
फाइटर

मुंबई: भारतीय वायूसेना से इंस्पायर फिल्म 'फाइटर' रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसी के साथ दर्शकों को भी यह फिल्म काफी पसंद आई है. लेकिन अब हाल ही में फिल्म में एक किसिंग सीन की वजह से ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुसीबत में पड़ गए हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय जैसे सितारों ने खास रोल प्ले किया है.

यूनिफॉर्म में किसिंग सीन पर जताई आपत्ति

दरअसल ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का एक किसिंग सीन है जो उन्होंने भारतीय वायूसेना की यूनिफॉर्म पहनकर किया है. जिसकी वजह से फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस दिया गया है. वहीं नोटिस में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का नाम भी है. दरअसल वायुसेना अधिकारियों को इस सीन से आपत्ति है और इसीलिए फाइटर को नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस असम के एक वायु सेना अधिकारी सौम्य दीप दास द्वारा जारी किया गया था जिन्होंने दावा किया था कि यह दृश्य वायुसेना के आदर्शों को ठेस पहुंचाता है.

एयर स्ट्राइक पर आधारित है फिल्म

फाइटर वायुसेना के एक मिशन पर आधारित फिल्म है. जिसमें दुश्मन देश की तरफ से एक आतंकी हमला होता है और भारत की तरफ से बदले में एयर स्ट्राइक की जाती है. इस फिल्म में पुलवामा हमले की झलक दिखाई जाती है. जबरदस्त डायलॉग और धांसु एरियल एक्शन की वजह से फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर ने खास रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.