ETV Bharat / entertainment

फरदीन खान की बॉलीवुड में वापसी, 'हीरामंडी- द डायमंड बाजार' से आया फर्स्ट लुक, शेखर-अध्ययन सुमन भी दिखे धांसू - Fardeen Khan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 1:20 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 1:43 PM IST

Heeramandi The Diamond Bazaar : संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और ताहा शाह के धांसू फर्स्ट लुक उनके किरदार के साथ सामने आए हैं. यहां देखें.

Heeramandi The Diamond Bazaar
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार'

हैदराबाद : बॉलीवुड के शानदार फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से चर्चा में हैं. मल्टी स्टारर फिल्म 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का हाल ही में दूसरा गाना 'तिलस्मी बाहें' रिलीज हुआ था. अब इस फिल्म से सबसे बड़ा और शॉकिंग सरप्राइज सामने आया है. बीते 14 साल से बॉलीवुड से दूसर फरदीन खान की फिल्म इंडस्ट्री इस फिल्म वापसी हो रही है. जी हां, फिल्म 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से एक्टर का फर्स्ट लुक सामने आया है. साथ ही एक्टर शेखर सुमन और ताहा शाह का भी फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आया है.

ताहा शाह

सबसे पहले बात करें ताहा शाह की तो वह फिल्म में ताजदार का रोल प्ले करेंगे, जो परंपरा और प्रेम के बीच फंसे एक नवाब का बेटे हैं, ताजदार मुक्ति के माध्यम से उद्देश्य तलाशता नजर आएगा.

शेखर सुमन

वहीं, लंबे अरसे बाद किसी फिल्म में नजर आ रहे शेखर सुमन फिल्म में जुल्फिकार का रोल प्ले करेंगे. मल्लिकाजान के चरणों में अपनी निष्ठा रखते हुए, जुल्फिकार और उसकी इच्छा के बीच केवल एक चीज खड़ी है और वो है हीरामंडी.

अध्ययन सुमन

शेखर सुमन के बेटे फिल्म में जोरावर के रोल में होंगे, जो लज्जो के प्यार में चमकता फिरता है, लेकिन जब उसका प्यार उसे बुलाएका, तो क्या वह उसके पास जा पाएगा?

फरदीन खान

एक्टर को पिछली बार फिल्म दूल्हा मिल गया (2010) में देखा गया था. अब वह 14 साल बाद इस फिल्म से कमबैक कर रहे हैं. फिल्म में उनका रोल वली मोहम्मद का होगा, जो प्यार और कर्तव्य के जाल संघर्ष में फंस गया है, वली मोहम्मद अपनी शाही जिम्मेदारियों के साथ अपने दिल की इच्छा को मारने का करते दिखेंगे.

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी सीरीज हीरामंडी- द डायमंड बाजार में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा लीड रोल में होंगी. यह सीरीज आगामी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का दूसरा सॉन्ग 'तिलस्मी बाहें' रिलीज, सोनाक्षी सिन्हा ने लूटी महफिल - Tilasmi Bahein Song OUT


Last Updated : Apr 6, 2024, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.