ETV Bharat / entertainment

'फैमिली स्टार' ने इतने करोड़ से खोला खाता, जानिए दूसरे दिन कितनी कमाई करेगी विजय की फिल्म - Family Star Box Office

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 9:26 AM IST

Family Star Box Office : विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर फिल्म फैमिली स्टार को अच्छी ओपनिंग मिली है. आइए जानते हैं फिल्म ने कितने करोड़ से खाता खोला है और फिल्म दूसरे दिन कितना कलेक्शन कर सकती है.

Family Star Box Office
Family Star Box Office

हैदराबाद : विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर रोमांटिक फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'फैमिली स्टार' बीती 5 अप्रैल को रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल किया है और ओपनिंग डे पर फिल्म के प्रति दर्शकों का क्या रिस्पॉन्स रहा है, जानेंगे इस खबर में. फैमिली स्टार को परसुराम पेटला ने डायरेक्ट किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ओपनिंग डे कलेक्शन

फैमिली स्टार ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ का बिजनेस किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को तेलुगू में 38.45 फीसदी ऑक्यपेंसी रेट मिला. मॉर्निंग शो में 37.21 फीसदी और दोपहर के बाद 40.85 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट रहा है. वहीं, इवनिंग शो में ऑक्यूपेंसी रेट 34.81 फीसदी दर्ज हुआ है. नाइट शो में सबसे ज्यादा जिसमें 40.92 फीसदी दर्शकों ने फिल्म देखी.

फैमिली स्टार एक मिडिल क्लास लड़के गोवरधन (विजय देवराकोंडा) कहानी है, जो अपने परिवार के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने के लिए तैयार है. वहीं, मृणाल पांडे गोवरधन की लेडी लव का किरदार कर रही हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना का गेस्ट रोल है. वहीं, साउथ स्टार प्रभास ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर कर फिल्म के लिए शुभकामानाएं दी थी.

वहीं, फिल्म आज शनिवार (6 अप्रैल) को अपने दूसरे दिन में एंटर कर चुकी हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म आज 7 से 8 करोड़ का घरेलू बिजनेस कर सकती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.