ETV Bharat / entertainment

WATCH : ग्लोबल सिंगर एड शिरीन का अल्लू अर्जुन के सॉन्ग 'बोटा बोम्मा' पर हुकअप स्टेप, फिर दिया SRK का सिग्नेचर पोज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 11:42 AM IST

Ed Sheeran dances on Allu Arjun song Butta Bomma : इंग्लिश सिंगर और सॉन्ग राइटर सिंगर एड शिरीन ने अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमुलो के सॉन्ग 'बोटा बोम्मा' पर हूबहू डांस कर फैंस को चौंका दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई : इंग्लिश सिंगर और सॉन्ग राइटर सिंगर एड शिरीन इन दिनों अपनी भारत यात्रा को इन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में वह कॉन्सर्ट के लिए इंडिया आए हैं और इस दौरान वह स्कूली छात्रों से भी मिले और उनके गाने सुने. ग्लोबल सिंगर सिंगर एड शिरीन का आज बुधवार 13 मार्च को एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एड शिरीन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म अला वैकुंठपुरमुलो के सॉन्ग 'बोटा बोम्मा' पर हूबहू डांस कर रहे हैं.

एड शिरीन ने मैच किया हुकअप स्टेप

इस वीडियो के इंडियन सिंगर अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में खुद अरमान मलिक सिंगर एड शिरीन के साथ डांस करते दिख रहे हैं. एड शिरीन ने व्हाइट टी-शर्ट पर ब्लैक पैंट और अरमान ने ब्लैक पैंट पर ग्रे हूडी पहनी हुई है. अरमान ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, मेरी सिटी में फेवरेट पर्सन.

भारत में कब होगा एड शिरीन का कॉन्सर्ट?

बता दें, एड शिरीन इन दिनों एशिया और यूरोप के टूर पर हैं. एड शिरीन का कॉन्सर्ट 16 मार्च को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में होगा. इस टूर के बाद एड शिरीन अपने घर लौट जाएंगे. इससे पहले जब एड शिरीन इंडिया में आए तो उनका जोरदार स्वागत किया गया था. इसके बाद एड शिरीन ने भारत में कई जगहों का भ्रमण किया और अपने फैंस से मुलाकात भी की. इतना ही पैपाराजी पर एड शिरीन ने खूब प्यार लुटाया.

ये भी पढे़ं : WATCH : रिहाना ने शाहरुख खान के सॉन्ग 'चलैया' पर मटकाई कमर, अनंत-राधिका की पार्टी से वीडियो वायरल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.