ETV Bharat / entertainment

'दो और दो प्यार' का टीजर आउट, लव राइड पर निकले ये 2 खूबसूरत कपल - Do Aur Do Pyaar Teaser out

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 12:17 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 12:26 PM IST

Do Aur Do Pyaar Teaser OUT : 'दो और दो प्यार' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंधिल रामामूर्ति लीड रोल मे नजर आने वाले हैं.

Do Aur Do Pyaar Teaser out
Do Aur Do Pyaar Teaser out

मुंबई : बॉलीवुड से बीती 17 जनवरी को एक फिल्म 'दो और दो प्यार' का एलान हुआ था. फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंधिल रामामूर्ति लीड रोल मे नजर आने वाले हैं. आज 21 मार्च को फिल्म 'दो और दो प्यार' का टीजर रिलीज हो गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

टीजर की शुरुआत विद्या बालन और प्रतीक गांधी से होती है, जो एक बेड पर बैठे अपना-अपना पेट भर रहे हैं. प्रतीक विद्या को मिल्क ऑफर करते हैं, जिस पर विद्या कहती हैं वो वीगन (पूर्ण शाकाहारी) हैं, और मिल्क से बने कोई भी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल नहीं करती हैं, इतना सुनने के बाद प्रतीक कहते हैं कि तुम्हारे फेसवॉश में भी मिल्क है...

इसके बाद टीजर में दूसरे कपल इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी की लव जर्नी को दिखाया जाता है. टीजर देखने के बाद पता चलता है कि यह फिल्म इन दोनों कपल के बीच के प्यार और उनकी अनबन को मिक्सअप करके पेश करेगी.

कब रिलीज होगी फिल्म?

इस फिल्म के निर्माता अपलोज एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट हैं. फिल्म दो और दो प्यार के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा. फिल्म आगामी 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म दो और दो प्यार को फिल्ममेकर श्रृषा गुहा ठाकुरता ने डायरेक्ट किया है. यह इनकी डेब्यू फिल्म है. बता दें, साल 2017 में आई विदेशी फिल्म द लवर्स की कहानी पर फिल्म बेस्ड है, जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बात करती है.

ये भी पढ़ें : WATCH : कार्तिक, तृप्ति और विद्या बालन ने शुरू की 'भूल भूलैया 3' की शूटिंग, इस खास मौके पर रिलीज होगी फिल्म
Last Updated : Mar 21, 2024, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.